नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने NCR मामले में बीजेपी पर कड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी सत्ता में नहीं आने वाली है, इसलिए वह बौखलाई हुई है. एनसीआर के मुद्दे पर गृहयुद्ध वाले बयान पर ममता ने कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने तो बस 40 लाख लोगों के बेघर होने का मुद्दा उठाया है.
संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और ममता बनर्जी इन दिनों दिल्ली में डेरा डाले हुई हैं. वे लगातार अन्य दलों के नेताओं से मुलाकात कर रही हैं. इसी क्रम में आज बुधवार को उन्होंने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं से मुलाकात की.
असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के मुद्दे पर उन्होंने कल एक कार्यक्रम में कहा था कि सरकार की इस नीति से देश में रक्तपात होगा और गृहयुद्ध के हालात पैदा हो जाएंगे. गृहयुद्ध के बयान पर बीजेपी ने ममता को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर दीदी को लगातार निशाना बना रही है और उनसे सवाल पूछा जा रहा है कि उन्होंने गृहयुद्ध वाली बात किस आधार पर की है.
I am not BJP’s servant to reply to any of their statements. I didn’t say this (civil war remark), my concern is regarding the 40 lakh people whose names are not in the list (NRC). BJP is politically tensed because they know they won’t come to power in 2019: WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/LmT856XoGJ
— ANI (@ANI) 1 अगस्त 2018
आज जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की गुलाम नहीं हैं, जो उनकी हर बात का जवाब दें. गृहयुद्ध के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है, बल्कि उन्होंने असम के 40 लोगों की स्थिति पर चिंता जाहिर की है.
टीएमसी की मुखिया ने कहा कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में बीजेपी सत्ता में आने वाली नहीं है, अपनी हार को देखते हुए बीजेपी बौखलाई हुई है.