श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के सोपोर इलाके में आज (शुक्रवार) सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. सुरक्षाबलों को इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसी के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर बड़ा ऑपरेशन चलाया. इसी के तहत दो आतंकियों को मार गिराया गया है. साथ ही इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है. यह मुठभेड़ सोपोर जिले के ड्रुसू गांव में हुई. मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. इस ऑपरेशन में 179 बटालियन सीआरपीएफ, 29 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल फोर्स शामिल हैं.
#JammuAndKashmir: An encounter is underway between terrorists & security forces in Drusu village in Sopore district. Two terrorists are reportedly trapped. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/bVDoqpR9Aj
— ANI (@ANI) August 3, 2018
बता दें कि गुरुवार को आतंकियों ने अनंतनाग के बराकपोरा स्थित जेएंडके बैंक की शाखा धावा बोल कर वहां तैनात सुरक्षा गार्ड से उसकी राइफल लूट कर फरार हो गए. सेना ने आतंकियों का पीछा करके 2 आतंकियों को मार गिराया है. जम्मू और कश्मीर बैंक की शाखा में रोजाना की तरह कामकाज चल रहा था. दोपहर बाद कुछ नकाबपोश लोगों ने बैंक पर हमला कर दिया. इन लोगों ने बैंक में मौजूद लोगों को हथियारों के बल पर डरा-धमकाकर वहां तैनात सुरक्षागार्ड से उसकी राइफल छीन ली और फरार हो गए बराकपोरा के जंगलों में संदिग्धों को देख सेना ने उन्हें ललकारा तो आतंकियों ने जवाब में सेना पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. सेना ने भी आतंकियों की गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 2 आतंकी मारे गए.