Wednesday , November 27 2024

खांसी का इलाज करे इन घरेलु नुस्खों से

बलगम खांसी या सुखी खांसी दोनों में ही असहजता होती है खांसी से बलगम गले में आ जाता है या गले की झिर्रियों को सूखा देता हैं पर खांसी के होने पर बॉडी को सांस लेने में कठिनाई होती है  आप गले से बलगम को साफ करने की प्रयास करते है आइये जानते हैं किन लक्षणों से खांसी होती हैं

Image result for इन घरेलु नुस्खों से करें हर तरह की खांसी का इलाज

लक्षण : श्वसन तंत्र का संक्रमण,साइनसाइटिस,निमोनिया,धूल, पराग, इत्यादि से एलर्जी,कफ,गले में सूखापन,थकान महसूस,चिड़चिड़ापन,कमजोर इम्यून सिस्टम आदि

खांसी का उपचार दवाइयों से ज्यादा अच्छे से घरेलु नुस्खों से किया जा सकता है आज हम आपको बताने वाले हैं, घरेलु नुस्खों से खांसी का इलाज

1 – तुलसी के पत्तो को पानी में उबाल लें रात को सोने से पहले इस पानी को गर्म करके  थोड़ी सी चीनी डाल कर पीजिए इससे नुस्खे से आपको खांसी से बहुत ज्यादा आराम मिलेगा आप चाहे तो तुलसी के पत्ते को चाय बनाते समय साथ में उबाल ले  इस चाय को चुस्की लेकर पिएं

2 – एक चम्मच हल्दी को अजवाइन के साथ मिलाकर उबालकर एक गिलास पानी में डालें  इस मिलावट को तब तक उबालें जब तक पानी आधा ना रह जाए  फिर इसमें थोडा सा शहद मिला लीजिए इस मिलावट का दिन में तीन बार सेवन करें आपको जल्दी आराम मिल जायेगा

3 – अदरक को पीसकर उसका रस एक कटोरी में निकाल लें  उसमें एक चम्मच शहद मिला लें इस मिलावट को धीरे-धीरे करके चाट लें अगर आप चाहे तो अदरक को पानी में डालकर उबाल लीजिए, जब पानी ठंडा हो जाए तब इसे पी लीजिए इस विधि को दिन में तीन बार करें, एक चम्मएच नींबू के रस में 1 चम्म च शहद मिक्स‍ करें इसे दिन में 3 बार लेंइससे गले की खराश दूर होगी

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin