नई दिल्ली। राज्यसभा में सियासी जंग की रणभेरी बज चुकी है. उच्च सदन में उपसभापति पद के लिए आज चुनाव हुए. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ से जद(यू) के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह जबकि पक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद बीके हरिप्रसाद मैदान में हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों ही जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन बीजू जनता दल की ओर से हरिवंश सिंह का समर्थन किए जाने के ऐलान के बाद एनडीए का पक्ष मजबूत नजर आ रहा है.
बड़े अपडेट्स:
11.26 AM: राज्यसभा में उपसभापति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब से कुछ देर में वोटिंग होगी.
11.02 AM: बीजेपी ने पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, धर्मेंद्र प्रधान को अहम जिम्मेदारी दी है. ये तीनों NDA के अलावा जो दल उनके उम्मीदवार के पक्ष में वोट देंगे उनसे लगातार संपर्क में रहेंगे.
10.50 AM: अरुण जेटली राज्यसभा पहुंचे, बीमारी के बाद पहली बार सदन पहुंचे हैं.
10.40 AM: राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि इस चुनाव में NDA की जीत होगी, हम भी NDA के उम्मीदवार हरिवंश को वोट करेंगे.
10.39 AM: एनसीपी नेता वंदना चव्हाण ने कहा कि हां, हमारे पास नंबर नहीं हैं. लेकिन हम इस मौके को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने में भुना सकते हैं.
10.24 AM: उपसभापति चुनाव में वोटिंग से बाहर रहेगी YSR कांग्रेस, पार्टी के राज्यसभा में दो सांसद हैं.
10.22 AM: बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया, चुनाव के दौरान उपस्थित रहने को कहा.
10.09 AM: राज्यसभा सांसद अमर सिंह भी एनडीए की बैठक में पहुंचे
10.00 AM: उपसभापति चुनाव से पहले एनडीए की बैठक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे.
09.50 AM: कांग्रेस उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद ने कहा कि हमें अपनी जीत की पूरी उम्मीद है, विपक्ष एकजुट है और हमारे पास आंकड़े हैं.
09.30 AM: बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं उपचुनाव के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और अरविंद केजरीवाल से बात की है. लेकिन दिल्ली की राजनीति की वजह से ये नहीं हो पा रहा है.
09.20 AM: कांग्रेस के सुब्बारेड्डी भारत से बाहर हैं, इसलिए वह उपसभापति चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे.
बता दें कि राज्यसभा में सदस्यों की मौजूदा संख्या 244 है. भाजपा के गणित के मुताबिक हरिवंश सिंह को उच्च सदन के 126 सदस्यों का समर्थन मिलने जा रहा है. वहीं विपक्ष के आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस के उम्मीदवार हरिप्रसाद को 111 वोट मिलने के आसार हैं. (उपसभापति चुनाव से पहले एनडीए की बैठक में जाते BJP अध्यक्ष अमित शाह और अन्य, फोटो- अशोक सिंघल)
भाजपा के दावे का आधार
हरिवंश सिंह को एनडीए के 91 सदस्यों का वोट मिलना तय है. भाजपा को उम्मीद है कि तीन मनोनित सदस्यों के अलावा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद अमर सिंह का भी समर्थन मिलेगा. साथ ही AIADMK के 13, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के 6, वाईएसआर कांग्रेस के 2, और INLD के एक सदस्य का समर्थन मिलने की उम्मीद है.
इन सभी को जोड़कर कुल वोट 117 हो रहे हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने भी जदयू सदस्य के समर्थन की घोषणा की है. बीजद के 9 सांसदों के समर्थन के बाद एनडीए उम्मीदवार के वोट 126 हो जाएंगे.
कांग्रेस का दावा और संख्याबल
संख्याबल के लिहाज से यूपीए के उम्मीदवार का पलड़ा हल्का नजर आ रहा है. हरिप्रसाद को कांग्रेस के 61 वोटों के अलावा तृणमूल कांग्रेस और सपा के 13-13, टीडीपी के 6, माकपा के 5, बसपा और द्रमुक के 4-4, भाकपा के दो और जेडीएस के 1 सदस्य का समर्थन मिलने की उम्मीद है. इसे जोड़ने पर यह संख्या 109 होती है. अगर एक मनोनित और एक निर्दलीय सदस्य ने भी समर्थन कर दिया तो यह संख्या 111 तक ही पहुंचती है.
वहीं आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने समर्थन के लिए नीतीश कुमार के अनुरोध को ठुकराया दिया है और मतदान में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. जबकि पीडीपी की तस्वीर अभी तक साफ नहीं है.
इस बीच, संसद की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की है. नामांकन को लेकर प्रक्रिया संपन्न होने के बाद राज्यसभा में मतदान की प्रक्रिया 11 बजे सुबह शुरू होगी.