Wednesday , April 24 2024

मुझे अखिलेश के नेतृत्व में काम करने में कोई दिक्कत नहीं : शिवपाल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमानदार और विनम्र बताया है। शिवपाल ने कहा कि योगी ईमानदार हैं लेकिन उनकी पार्टी के दूसरे सदस्य सिर्फ व्यक्तिगत हित में जुटे हैं और इस कारण प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। इस दौरान शिवपाल ने एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ रिश्ते सहज होने का भी संकेत दिया। उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करने के लिए तैयार हैं।

यूपी के शाहजहांपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिवपाल ने बीजेपी पर हमला भी बोला। शिवपाल ने कहा, ‘अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन होने पर ना सिर्फ यूपी से बल्कि पूरे देश से बीजेपी को उखाड़ फेंक सकते हैं।’ सूबे की बीजेपी सरकार के बारे में पूछने पर शिवपाल ने कहा, ‘सीएम योगी आदित्यनाथ ईमानदार थे। लेकिन पार्टी के दूसरे सदस्य केवल व्यक्तिगत हितों के लिए काम कर रहे थे। ऐसे में प्रदेश में भ्रष्टाचार जबरदस्त तरीके से बढ़ा है।’

‘यूपी में बढ़ा है अपराध’
सीएम योगी से हालिया मुलाकात पर एसपी नेता ने कहा, ‘जनता के मुद्दों को लेकर मैं उनसे मिला था। मैं उन्हें बहुत ईमानदार और विनम्र पाया। पर, सूबे में अपराध खासकर महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े बढ़े हैं। देवरिया शेल्टर होम का मामला सामने है। यह नहीं होना चाहिए।’ शिवपाल ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से प्रदेश में बलात्कार और हत्या की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘100 दिन में प्रदेश को अपराध मुक्त करने का बीजेपी का दावा झूठा साबित हुआ है। वहीं केंद्र की बीजेपी सरकार की तरफ से की गई नोटबंदी और जीएसटी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।’

‘अखिलेश के नेतृत्व में काम करने में कोई दिक्कत नहीं’
अखिलेश के साथ रिश्ते पर शिवपाल ने कहा, ‘मैं परिवार में एकता चाहता हूं। इसी से पार्टी मजबूत होगी। मैं हमेशा नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के साथ रहा हूं और मुझे अखिलेश के नेतृत्व में काम करने में कोई दिक्कत नहीं है।’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin