नई दिल्ली। प्रलयकारी बाढ़ की मार झेल रहे केरल के लोगों के लिए मदद के हाथ बढ़ने लगे हैं. हरियाणा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश समेत देश के कई राज्यों ने केरल के लिए करोड़ों रुपये बतौर आर्थिक मदद की घोषणा की है. साथ ही महाराष्ट्र के पुणे और मध्य प्रदेश के रतलाम से भी रेलवे की ओर से 21 लाख लीटर पीने का पानी केरल भेजा जा रहा है. इसमें पुणे से 7 लाख लीटर और रतलाम से 14.50 लाख लीटर पीने का पानी शामिल है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भी 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. उन्होंने प्रमुख सचिव से यह रकम तत्काल केरल को देने के निर्देश दिए हैं.
Telangana Chief Minister K. Chandrasekhar Rao announced immediate financial help of Rs 25 crore for flood-hit Kerala. Rao instructed Chief Secretary S.K.Joshi to send the amount to Kerala immediately
Read @ANI story | https://t.co/RBbUp7bR79pic.twitter.com/4JPWSjDpAx
— ANI Digital (@ani_digital) August 17, 2018
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी दस करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है.
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu has announced an aid of Rs 10 crores for the flood-hit Kerala. (File pic) pic.twitter.com/b7UobMaFmN
— ANI (@ANI) August 17, 2018
वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केरल के लिए पांच करोड़ रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने ओडिशा से 245 दमकलकर्मी नावों के साथ केरल भेजने का ऐलान किया है.
Odisha CM Naveen Patnaik announced an aid of Rs 5 crores for flood-hit Kerala from Chief Minister Relief Fund. He has also announced that 245 fire personnel with boats will be sent to Kerala for rescue operations. (File pic) #KeralaFloodspic.twitter.com/J3KzWl41kB
— ANI (@ANI) August 18, 2018
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar announces an aid of Rs 10 crores for flood-hit Kerala from Bihar Chief Minister Relief Fund. #KeralaFloods (File pic) pic.twitter.com/YK5Ss9BssC
— ANI (@ANI) August 18, 2018
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनाेहर लाल खट्टर ने भी केरल को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar has announced an aid of Rs 10 crores for flood-hit Kerala. #KeralaFloods(File pic) pic.twitter.com/qiNRwwxFMG
— ANI (@ANI) August 18, 2018
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बाढ़ग्रस्त केरल के लिए दस करोड़ रुपये की तत्काल सहायता मुहैया कराने का ऐलान किया है. सरकारी बयान में कहा गया है कि पांच करोड़ रुपया पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष से केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में अंतरण किया जा रहा है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ से तबाह केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की.
पीएम ने की मदद की घोषणा
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करके तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में केरल को 500 करोड़ रुपये का पैकेज देने का ऐलान किया है. इससे पहले भी पीएम की ओर से 100 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी. पीएम मोदी ने केरल की बाढ़ और बारिश में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. यह मुआवजा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से दिया जाएगा.
Prime Minister Narendra Modi was accompanied by Kerala CM Pinarayi Vijayan, Governor P. Sathasivam and Union Tourism Minister KJ Alphons during aerial survey of flood affected areas. #KeralaFloods pic.twitter.com/s0LB2Z9J3q
— ANI (@ANI) August 18, 2018
कांग्रेस भी देगी मदद
केरल में भयावह बाढ़ से हुए जानमाल के भारी नुकसान को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फैसला किया है कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्य एक महीने का वेतन राज्य के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देंगे. पार्टी के महासचिवों, राज्य प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता केरल एवं कुछ दूसरे राज्यों में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करें.