Saturday , May 4 2024

टीम इंडिया के नए ‘सिक्सर किंग’ हैं ऋषभ पंत, हर 19वीं बॉल पर जड़ देते हैं एक छक्का

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में दिनेश कार्तिक के स्थान पर ऋषभ पंत को शामिल किया है. अभी तक उनको टीम में शामिल करने का फैसला बिल्कुल सही होता दिख रहा है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने स्कोर की शुरुआत छक्के के साथ की. ऐसा करने वाले वह भारत के पहले क्रिकेटर हैं. टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले भारत की ओर से कोई भी अपनी शुरुआत छक्के के साथ नहीं कर पाया. ऋषभ पंत ने दूसरी ही बॉल पर छक्का लगाकर खाता खोला.

तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ उस समय ऋषभ पंत 32 बॉल में 22 रन बनाकर खेल रहे थे. उनके इस शानदार डेब्यु की खूब चर्चा हो रही है. लेकिन अगर इससे पहले का हम उनका करियर देखें तो उनका सिक्स लगाना बिल्कुल भी तुक्का नहीं है. वह इसी तरह के कारनामे अपने करियर में करते रहे हैं. खासकर सिक्स लगाने में तो वह इतने आगे हैं, कि वह अपने करियर में अब तक औसतन हर 19 बॉल के बाद सिक्स लगाते रहे हैं.

कुछ इस तरह का रहा है रिषभ पंत का करियर
प्रथम श्रेणी मैच में 1831 बॉल खेलीं. इसमें 75 छक्के लगाए हैं. यानी हर 24 बॉल पर एक सिक्स.

लिस्ट ए मैच में 736 बॉल खेलीं. इसमें 25 छक्के लगाए. यानी हर 29 बॉल में एक सिक्स

टी-20 मैच में 1084 बॉल खेलीं. इसमें 97 छक्के लगाए. यानी हर 11 बॉल के बाद एक सिक्स.

इन सभी को मिला दिया जाए तो ऋषभ पंत ने अपने करियर में कुल 3651 बॉल अब तक खेली हैं. इसमें 197 छक्के लगाए हैं. यानी हर 19 बॉल में एक छक्का उन्होंने जड़ा है.

ये बल्लेबाज छक्के के साथ शुरू कर चुके हैं करियर
टेस्ट क्रिकेट में अन्य बल्लेबाज भी ऋषभ पंत जैसा कारनाम कर चुके हैं. इन बल्लेबाजों में एरिक फ्रीमैन, कार्लिसले बेस्ट, कीथ डेबेंग्वा, डेल रिचर्ड्स, शफीउल इस्लाम, जहूरुल इस्लाम, अल-अहीम हुसैन, मार्क क्रेग, धनंजय डि सल्वा, कामरुल इस्लाम रब्बी, सुनील एम्ब्रिस के नाम शुमार हैं. ये बल्लेबाज पंत जैसा कारनामा पहले ही कर चुके हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin