Saturday , November 23 2024

आशुतोष के बाद आशीष खेतान ने भी आम आदमी पार्टी से बनाई दूरी!

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले पूर्व पत्रकार आशुतोष ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया, अब एक और अहम साथी आशीष खेतान ने एक्टिव पॉलिटिक्स से ब्रेक का ऐलान कर दिया है.

AAP नेता आशीष खेतान ने ट्वीट कर कहा है कि अभी मेरा ध्यान पूरी तरह से अपनी लॉ प्रैक्टिस पर है, इसलिए मैं एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर हूं.

Ashish Khetan

@AashishKhetan

I am completely focussed on my legal practice and not involved in active politics at the moment. Rest is all extrapolation.

Sukesh Ranjan@RanjanSukesh

After @ashutosh83B now @AashishKhetan leaves @AamAadmiParty. @sharadgupta1 @AmarUjalaNews reports.

View image on Twitter
बता दें कि आशीष खेतान पहले ही दिल्ली डायलॉग कमिशन के वाइस चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके हैं. खेतान ने लॉ प्रैक्टिस के लिए पार्टी से कुछ समय की छुट्टी ली थी.  बताया जा रहा है कि खेतान को आने वाले लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है, 2014 में भी वो यहां से चुनाव लड़ चुके हैं.

गौरतलब है कि आशुतोष ने 15 अगस्त को आम आदमी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने इसे निजी कारण बताया था, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आशुतोष को काफी मनाने की कोशिश की. हालांकि, बातचीत असफल ही रही.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin