इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट कोहली का जुनून किसी भी खिलाड़ी से एकदम अलग है और खेल को लेकर उनकी समझ क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर के जैसी ही है.
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में दो शतक जड़े हैं और अब तक 440 रन बना चुके हैं. पांच मैचों की सीरीज में पहले दो मैच हारने के बाद पिछड़ी भारतीय टीम ने वापसी करते हुए ट्रेंट ब्रिज में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच जीत लिया.
शास्त्री ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक अथर्टन से बात करते हुए कहा, ‘‘उनमें (कोहली) खेल को लेकर काफी जुनून है. उन्हें बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है. उन्हें कड़ी मेहनत करना पसंद है. खेल के प्रति उनकी लगन असाधारण है और मैंने इस तरह का कोई और खिलाड़ी नहीं देखा है. तैयारी, स्थितियों को ध्यान में रखने के लिहाज से मैं (सचिन) तेंदुलकर को उस श्रेणी में रखूंगा, वह जिस तरह से योजना बनाते हैं, स्थिति को समझते हैं. यह किसी भी इंसान में सबसे अच्छे गुण हैं.’’
उन्होंने कहा कि नॉटिंघम में 97 और 103 रन की दो शानदार टेस्ट पारियों के बावजूद कोहली अगले मैच में शून्य से शुरूआत करेंगे. कोच ने कहा, ‘‘मैं दावा करता हूं कि उन्होंने ये दोनों पारियों भुला दी हैं. वह बल्लेबाजी ऐसे उतरेंगे कि उन्होंने अब तक सीरीज में रन ही नहीं बनाए हैं.’’
भारत के पूर्व कप्तान ने एक बार फिर कहा कि भारतीय टीम की गेंदबाजी भारतीय क्रिकेट इतिहास में ‘‘पिछले सर्वश्रेष्ठ आक्रमण से कहीं बेहतर है.’’शास्त्री ने कहा, ‘‘वह कहीं बेहतर था. अगर आप देखें तो इंग्लैंड की दशाओं के लिहाज से दो असरदार सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार हैं.’’