Tuesday , September 10 2024

मैंने लड़कों से जवाबदेही मांगी थी और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया: शास्त्री

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने दमदार वापसी की है. ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने 203 रनों से जीत दर्ज की जिसके बाद कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उन्होंने मैच से पहले खिलाड़ियों से जवाबदेही मांगी थी.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 203 रन की जीत को ‘सबसे बेदाग प्रदर्शन’ करार देने वाले भारतीय कोच रवि शास्त्री खुश हैं कि पहले दो टेस्ट में लगातार दो बार के बाद उनके जवाबदेही मांगने के बाद टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.

शास्त्री ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम यह नहीं पढ़ते कि स्वदेश में क्या लिखा जा रहा है. हां हम निराश थे क्योंकि हम पहले टेस्ट में इंग्लैंड के करीब आए लेकिन लार्ड्स में दूसरे टेस्ट में उन्होंने हमें रौंद दिया और हमें कुछ साबित करने की जरूरत थी. मैंने लड़कों से कहा कि मुझे जवाबदेही चाहिए और खेल के तीनों विभाग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य कोच के रूप में मैंने इससे अधिक की मांग नहीं कर सकता. मुझे लड़कों पर गर्व है. उन्होंने जिस तरह जिम्मेदारी संभाली, यहां आए, प्रतिस्पर्धा पेश की और खेले, उस पर गर्व है.’’

शास्त्री ने कहा, ‘‘चार साल में मैं यह काम कर रहा हूं, अगर आप विदेशों में बेदाग प्रदर्शन को देखो तो मुझे लगता है कि यह सर्वश्रेष्ठ है. दक्षिण अफ्रीका (जोहानिसबर्ग में जीत) में जीत कड़ी थी क्योंकि हम कड़े विकेट पर जीते थे. लेकिन यह बेदाग थी.’’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin