Friday , September 13 2024

नवगठित नमोस्तुते मां गोमती समिति के पदाधिकरियों का हुआ सम्मान

लखनऊ। श्री महंत देव्यागिरि महाराज के आर्शीवाद से गोमती आरती को सुचारू रूप से आयोजन के लिए नवगठित नमोस्तुते मां गोमती समिति के पदाधिकरियों का सम्मान आज 22 अगस्त, 2018 को समिति की टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोमतीनगर में हुई पहली बैठक में किया गया। इस समिति में आगामी आरती में उपस्थित होने व जल सरंक्षण, पर्यावरण सरंक्षण से संबंधित मुद्दों पर विचार किया गया।
समिति की सरंक्षक श्री महंत देव्यागिरि महाराज ने इस अवसर पर उम्मीद जताई कि आप सभी प्रबुद्ध जन है और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में मा गोमती आरती का एक विस्तृत स्वरूप लोगों के सामने होगा। इस बैठक में आये सदस्यों का स्वागत करते हुए संयोजक श्री महादेव यादव ने लोगांे के सामने जलसरंक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं समिति के अन्य सदस्यों ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और विश्वास दिलाया कि इस पुनीत कार्य के सहभागी बनकर हम मा गोमा का वैभव सबके सामने लाएंगे। इस बैठक में श्री महंत देव्यागिरि महाराज ने आगामी 26 अगस्त को होने वाली आगामी तैयारियों की समीक्षा की तथा आरती के व्यापक प्रसार पर बल देते हुए प्रत्येक सदस्यों को अपने परिवार व परिचितों में से कुछ लोगों को आरती में लाने की जिम्मेदारी दी। वहीं समिति के संयोजक श्री महादेव प्रसाद द्वारा आगामी 25 अगस्त को पौधरोपण करके पर्यावरण सरंक्षण की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।
आज बैठक में सरंक्षक श्री महंत देव्यागिरि महाराज जी, संयोजक श्री महादेय यादव, सह संयोजक समाजसेविका श्रीमती मोनिका भौनवाल, श्री अनुराग सिंह व श्री एसएन सिंह, महामंत्री श्री सर्वेश मिश्रा, सह मंत्री श्री विशाल मिश्रा, श्रीमती लक्ष्मी सिंह व श्री रविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष श्री विवेक श्रीवास्तव, उनके सहयोगी श्री मिहिर चंद्र श्रीवास्तव व विशेष आमंत्रित सदस्यों में शामिल श्रीमती निहारिका वैष्णव भी मौजूद थे।
बैठक में श्री महंत देव्यागिरि महाराज ने आगामी 26 अगस्त को होने वाली आरती की तैयारियों की भी समीक्षा की।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin