Friday , September 13 2024

एशियाड Live: भारत को मिला 5वां गोल्ड, नौकायन में अब तक 3 मेडल

जकार्ता, पालेमबांग। भारतीय खिलाड़ी दुष्यंत ने 18वें एशियाई खेलों में छठे दिन शुक्रवार को भारत की झोली में पहला पदक देकर अच्छी शुरुआत दी. दुष्यंत ने नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता.  इसके बाद पुरुषों की लाइटवेट डबल्स स्कल्स में रोहित कुमार और भगवान सिंह ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.

18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 21 है. 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 9 वें स्थान पर है.

पदक तालिका: TOP TEN –

18वें एशियाई खेलों के छठे दिन विभिन्न स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट गोल्ड मेडल के लिए जोर लगाएंगे. शूटिंग, रोईंग, टेनिसजैसे खेलों में भारत के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका होगा. पांचवां दिन भारत के लिए बेहद खराब रहा था. एक भी गोल्ड मेडल भारतीय एथलीट नहीं जीत सके थे. भारत की कबड्डी टीम को सेमीफाइनल में ईरान के हाथों शिकस्त मिली थी. आज महिला कबड्डी टीम के पास इस हार का बदला लेने का मौका है. गोल्ड मेडल के लिए भारत और ईरान के बीच मुकाबला होगा.

तैराकी : 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक के फाइनल में संदीपभारतीय तैराक संदीप सेजवाल ने तैराकी में पुरुषों की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. संदीप ने फाइनल में छठा स्थान हासिल किया है . इस स्पर्धा के हीट-1 में संदीप ने 27.95 सेकेंड का समय निकाल कर पहला स्थान हासिल किया और फाइनल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया.

भारतीय दल का एशियाई खेलों में शुक्रवार का कार्यक्रम

तीरंदाजी: सुबह 8 बजे

रिकर्व मिश्रित टीम एलिमिनेटर – भारत बनाम मंगोलिया

कंपाउंड मिश्रित टीम एलिमिनेटर – भारत बनाम इराक

जिमनास्टिक्स : दोपहर 3 बजे

महिला बैलेंस बीम फाइनल – दीपा करमाकर

बैडमिंटन

पुरुष एकल : दोपहर 12 बजे शुरू

किदांबी श्रीकांत बनाम विन्सेंट वोंग विंग

एचएस प्रणॉय बनाम कंटाफोन वांगचारोएन

महिला युगल : दोपहर 1.30 बजे शुरू

अश्विनी पोनप्पा/सिक्की रेड्डी बनाम एम के चोऊ और माई ली

मुक्केबाजी

पुरुष फ्लाई 52 किग्रा – गौरव सोलंकी बनाम रयोमेई टनाका

पुरुष वेल्टर 69 किग्रा – मनोज कुमार बनाम वांगडी संगे

घुड़सवारी

इवेंटिंग व्यक्तिगत स्पर्धा – राकेश कुमार, अशीष मलिक, जितेंद्रसिंह, फवाद

इवेंटिंग टीम

गोल्फ

महिला एकल – दीक्षा डागर, ऋद्धिमा दिलावड़ी, सिफत सागू

महिला टीम स्पर्धा

पुरुष एकल – आदिल बेदी, मोहन हरि सिंह, रेयान थामस जॉन, नाविद और क्षितिज कौल

पुरुष टीम

हैंडबाल

पुरुष मुख्य दौर – भारत बनाम पाकिस्तान

हॉकी

भारत बनाम जापान (शाम 6.30 बजे)

कबड्डी

महिला फाइनल – भारत बनाम ईरान (दोपहर डेढ़ बजे)

पेनसाक सिलाट – सुबह 9.30 बजे

पुरुष 50 से 55 किग्रा क्वार्टर फाइनल – नाओरेम बोयनाओ सिंह बनाम दुमान डाइन्स

नौकायन – सुबह साढ़े सात बजे

पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स फाइनल – भारत

पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल : रोहित कुमात/भगवान सिंह

महिला फोर फाइनल – अनु, यामिनी सिंह, नवनीत कौर, संजुक्ता डंग

पुरुष लाइटवेट ऐट

निशानेबाजी – सुबह 7.30 बजे शुरू

पुरुष 300 मीटर स्टैंडर्ड राइफल – अमित कुमार, हरजिंदर सिंह

पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन – शिवम शुक्ला, अनीश

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन – मनु भाकेर, हीना सिद्धू

तैराकी –

पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल हीट्स – अद्वैत पेज

पुरुष चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले हीट

टेनिस –

पुरुष युगल फाइनल रोहन बोपन्ना/दिविज शरण बनाम एलेक्सांद्र बुबलिक/डेनिस येवसेयेव (सुबह 9.30 बजे)

पुरुष एकल सेमीफाइनल – प्रज्नेश गुणेश्वरन बनाम डेनिस इस्तोमिन

भारोत्तोलन

महिला 63 किग्रा – राखी हलदर – दोपहर 12.30 बजे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin