Saturday , November 23 2024

इस दिग्गज ने कहा- बुमराह टेस्ट में नई गेंद से शुरुआत के काबिल नहीं

लंदन (इंग्लैंड)। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट के बाद अपनी शानदार वापसी की है और नॉटिंघम में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. उन्होंने दूसरी पारी में 85 रन देकर पांच विकेट लिए.

लेकिन, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने बुमराह की गेंदबाजी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. होल्डिंग के अनुसार बुमराह अभी भी गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले गेंदबाज नहीं बने हैं.

एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में होल्डिंग ने कहा, कि ‘मैं अभी भी जसप्रीत बुमराह से गेंदबाजी की शुरुआत नहीं कराउंगा. इसके लिए ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी सही विकल्प हैं.’

उन्होंने कहा, ‘शमी और ईशांत नई गेंद के साथ ज्यादा प्रभावशाली साबित होते हैं और इसलिए भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में इन दोनों को ही नई गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत करनी चाहिए. जसप्रीत बुमराह पुरानी गेंद से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं.’

होल्डिंग से उलट इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा था कि बुमराह का गेंदबाजी एक्शन उनको दूसरों से अलग बनाता है. बटलर ने कहा, ‘वह बेहद प्रतिभाशाली गेंदबाज है. उसका एक्शन खास है और इससे अच्छी तेजी हासिल करता है. वह ऐसा गेंदबाज है जो आपके सामने अलग तरह की चुनौती पेश करता है.’

आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह चोट के कारण नहीं खेल सके थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कैमरे से इतर की गई कड़ी मेहनत और फिटनेस के बूते टीम में शानदार वापसी की. नॉटिंघम टेस्ट मैच में बुमराह ने कुल 7 विकेट लिये. पहली पारी में उन्होंने 2 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट लिए.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch