Friday , November 22 2024

सुखबीर बादल बोले- अमरिंदर सिंह के दिल में ‘टाइटलर’ के लिए खास कोना

नई दिल्ली। 1984 सिख दंगों के मामले में अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘अमरिंदर सिंह को सुप्रीम कोर्ट को लिखकर बताना चाहिए कि वह इस केस के मुख्य गवाह हैं.’

सुखबीर ने कहा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में 5 नाम लिए लेकिन उनके मन में जगदीश टाइटलर के लिए मुलायम कोना है.’ बता दें कि पंजाब के सीएम ने दंगे मामले में पांच लोगों का नाम लिया था. जिसमें सज्जन कुमार, धर्मदास शास्त्री, अर्जुन दास का नाम शामिल है.

ANI

@ANI

He (Capt Amarinder Singh) should write to the Supreme Court that he is the biggest/main witness in the case: Sukhbir Singh Badal, SAD President on Punjab CM taking names of 5 people including Sajjan Kumar, Dharamdas Shastri, Arjun Das involved in 1984 anti-Sikh riots pic.twitter.com/evor8dP37G

View image on Twitter

ANI

@ANI

He (Amarinder Singh) took five names, but he has a soft corner for Tytler (Jagdish Tytler). So he didn’t take his name: Sukhbir Singh Badal, SAD President on Punjab CM taking names of 5 people including Sajjan Kumar, Dharamdas Shastri, Arjun Das involved in 1984 anti-Sikh riots pic.twitter.com/SWpQP6vToD

View image on Twitter

बता दें कि रविवार को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर भड़कते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा था, ‘1984 के दंगों को लेकर राहुल गांधी पर हमला करना अनुचित है, क्योंकि राहुल उस समय बच्चे थे और स्कूल में पढ़ते थे’ दरअसल कुछ समय पहले राहुल ने कहा था, ‘1984 के दंगों में कांग्रेस संलिप्त नहीं थी.’

वहीं सुखबीर सिंह बादल ने कहा था कि 1984 के दंगों में राहुल गांधी भी भागीदार थे. अमरिंदर ने सुखबीर के इस बयान को मूर्खतापूर्ण बताया था और कहा था कि राहुल पर इस मामले में आरोप लगाना सुखबीर की राजनीतिक अपरिपक्वता को दर्शाता है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch