शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में दो समुदायों के बीच हुए विवाद में लगभग 1200 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही इन मामलों में 240 लोगों को नामजद भी किया गया है. जिले में इंटरनेट सेवा 12 घंटे बाद सोमवार बहाल कर दी गयी.
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों ने सोशल मीडिया पर झूठे वीडियो अपलोड किए थे जिससे माहौल खराब हो सकता था. इसलिए रविवार रात 12 बजे से लेकर सोमवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी.
त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. विभिन्न ऐसे लोगों को चिन्हित भी किया गया है जिन्होंने माहौल बिगाड़ने के लिए पोस्ट और कमेंट किए हैं. इसमें एक व्यक्ति के विरूद्ध आईटी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
जिला अधिकारी के मुताबिक घटना के दिन के वीडियो फुटेज निकलवाए जा रहे हैं जिनके आधार पर लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक एस एस चिनप्पा ने बताया कि दो कंपनी पीएसी और एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स कस्बे में बराबर गश्त कर रही है. इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नजर रखे हुए है.
उन्होंने बताया कि आज सरदार बलदेव सिंह ने 12 लोगों को नामजद करते हुए 400 अज्ञात लोगों के विरूद्ध 11 गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है. वहीं कस्बे के निवासी राजेश जैन ने 12 लोगों को नामजद करते हुए अनुसूचित जाति अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया. चौदह वर्षीय किशोरी के पिता ने भी नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
चिनप्पा ने बताया कि पुलिस की ओर से दोनों समुदाय के 204 लोगों को नामजद करते हुए 800 अज्ञात लोगों पर भी बलवा समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि 25 अगस्त को जिले के बंडा कस्बे में गुरुद्वारे के सामने एक किशोरी द्वारा राखी का ठेला लगाने को लेकर दोनों समुदायों के लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया. बाद में पथराव हुआ. इस घटना से क्षेत्र में अशांति फैल गयी.