Friday , January 17 2025

कोलकाता कोर्ट से अमित शाह को समन, 28 सितंबर से पहले पेश होने को कहा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 22 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को कोलकाता की मेट्रोपोलिटयन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने समन भेजा है. ये समन टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के द्वारा दाखिल केस के आधार पर भेजा गया है. कोर्ट ने अमित शाह को 28 सितंबर से पहले पेश होने के लिए कहा है.

बता दें कि उन्होंने इस दौरान पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला था. अमित शाह ने कहा रैली की भीड़ इस बात का संकेत है कि पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी का शासन खत्म होने जा रहा है. बता दें कि रैली के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लीगल नोटिस भेजा था.

इसमें कहा गया था कि अमित शाह ने ममता और अभिषेक बनर्जी पर शारदा घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है, जो गलत है. इसलिए शाह 72 घंटे के अंदर अपने स्टेटमेंट पर माफ़ी मांगें वरना उनके खिलाफ सिविल और क्रिमिनल केस दर्ज किया जाएगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch