Friday , March 29 2024

फिर पड़ी महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, जानें कीमत

नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की जेब पर एक और बोझ बढ़ गया है. शुक्रवार की सुबह पेट्रोल-डीज़ल के दामों में इजाफा हुआ, जो लोगों की चिंता बढ़ा सकता है.

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 22 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी हुई, तो वहीं डीज़ल के दाम 28 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी हुई. इस बढ़त के साथ शुक्रवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत 78.52 प्रति/लीटर तो वहीं डीजल की कीमत 70.21 प्रति/लीटर हो गई है.

ANI

@ANI

Correction: Price of petrol in Mumbai at Rs 85.93/litre (increase* by Rs 0.21/litre) and price of Diesel at Rs 74.54/litre (increase* by Rs 0.30/litre).

ANI

@ANI

Price of petrol in Delhi at Rs 78.52/litre (increase by Rs 0.22/litre) and price of Diesel at Rs 70.21/litre (increase by Rs 0.28/litre). Price of petrol in Mumbai at Rs 85.93/litre (decrease by Rs 0.21/litre) and price of Diesel at Rs 74.54/litre (decrease by Rs 0.30/litre).

View image on Twitter

दिल्ली के अलावा मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें हैं. मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे की बढ़त के साथ 85.93 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.54 प्रति लीटर रुपए पहुंच गया है. गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. गुरुवार को भी ईंधन की कीमतें बढ़ी थीं.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर शुरू हुई बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रखा है. बुधवार को सरकार ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों हो रही यह बढ़ोतरी कुछ समय के लिए है. जल्द ही इसकी कीमतों में कटौती शुरू हो जाएगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch