Tuesday , September 10 2024

बरेली में रहस्यमय बुखार से 27 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

बरेली। बरेली में रहस्यमय बुखार से 27 लोगों की मौत का मामला सामने आया है जिसके बाद अस्पताल और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मौतों की खबर के बाद जिला अस्पताल पहुंचे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल अस्पताल की हालत देख काफी परेशान नजर आए. राजेश अग्रवाल अस्पताल के डॉक्टरों पर जमकर बरसे और महिला अस्पताल की सीएमएस को तो जेल भेजने तक कि धमकी दे डाली.

वित्त मंत्री ने जिला अस्पताल की खोली पोल, सीएमएस से कहा जेल भेज दूंगा

अपनी ही सरकार में विपक्ष की नेता की तरह बोलते हुए वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग को पोल खोलकर रख दी. राजेश अग्रवाल अचानक जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां की हालत देख उनका पारा चढ़ गया. मरीजों ने मंत्री जी से कहा कि उन्हें यहां पर दवाएं नहीं मिल रही. डॉक्टर समय पर देखने नहीं आते. भीषण गर्मी में पंखे तक नहीं चलते. ये सब सुन मंत्री जी ने जिला अस्पताल के सीएमएस जमकर हड़काया. मंत्री ने सीएमएस साधना सक्सेना से कहा तुम्हें जेल भिजवा दूंगा.

वित्त मंत्री ने कहा- जिला अस्पताल में घोर लापरवाही, सीएम से करुंगा शिकायत

वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला अस्पताल की हालत बहुत ही बुरी है, लापरवाही की पराकाष्ठा है. एक-एक पलंग पर 4-4 मरीज हैं. दवा क्या दी जा रही है ये डॉक्टर को पता ही नहीं है. मैंने प्रमुख सचिव हेल्थ से बात की है. गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल से ज्यादा बुरी हालत बरेली में है. वित्त मंत्री ने बरेली कमिश्नर को भी आदेश दिया है कि वो पूरे मंडल में जांच करें. मंत्री ने कहा कि जहां से दवा दी जाती है मैं वहां पहुंचा तो वो मुझे देख कर भाग गए.

आंवला में 10 दिनों में हुई 27 मौतें

दरअसल बरेली के आंवला में 10 दिनों में बुखार से 27 मौते हो चुकी है जिस वजह से वित्त मंत्री जिला अस्पताल पहुंचे थे.

मृतकों की लिस्ट

01-हुसैन बख्स 55 नौहरा हसनपुर,
02-यादराम 35 प्रेमराजपुर,
03- बाबूसरन 3 ढकौरा,
04-विमला देवी 45 ढकौरा,
05- गोमिंद 25 लीलौर,
06- सलमान 10 मंडौरा,
07-राधे 45 मोतीपुरा,
08- गन्नू 60 मोतीपुरा,
09- छोटेलाल 35 मंडौरा,
10- प्रेमलता 20 रामनगर,
11- कल्यान मौर्य 60 मनौना,
12-गफ्फार 45 मनौना,
13- खुर्शीदन 32 मनौना,
14- गुल्फिजा 11 मनौना,
15- असद 35 भिडौंरा,
16- मल्ले हुसैन 50 निसोई,
17-प्रेमवती 50 देवचरा,
18- कैसरी बेगम 42 हजरतपुर,
19- सरिता 22 भमोरा,
20- नन्हे कश्यप 40 वलेई भगवंत पुर,
21-बाबूराम 45 कंधरपुर,
22-पप्पू 15 मिल्क मझारा,
23-ओमकार सागर 36 बडागांव,
24- शब्बन खां 45 बेहटा बुजुर्ग,
25-साहब सिंह यादव 65 बिसारतगंज,
26-शोबक 55 जैतपुर शरीफपुर,
27-मुकेश 11 बीबनी

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch