देश में लगातार बढ़ रहीं व लगातार गिरते रुपये पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तंज कसा। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में सवाल के जवाब में बोला कि राष्ट्र में पेट्रोल की कीमतें जल्द ही 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा छू लेंगी। उन्होंने डॉलर के मुकाबले लगातार गिरते रुपये पर बोला कि पेट्रोल की कीमतों के साथ ही रुपया भी डॉलर के मुकाबले 100 तक पहुंच जाएगा।
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भाजपा गवर्नमेंट पर भी निशाना साधते हुए बोला कि इस समय राष्ट्र में जो भी आर्थिक विकास हो रहा है, वो राष्ट्र की क्षमता के कारण हो रहा है। यह विकास एनडीए गवर्नमेंट के महान प्रयासों के कारण नहीं हो रहा है। यह आर्थिक विकास तब भी हो सकता है जब केंद्र में भाजपा गवर्नमेंट के अतिरिक्त कोई नयी गवर्नमेंट होगी।
बता दें के मंगलवार को पेट्रोल व डीजल की कीमतें नयी ऊंचाई पर पहुंच गईं। लगातार 15वें दिन पेट्रोल व डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 16 पैसे प्रति लीटर व डीजल के दामों में 19 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की मूल्य 79.31 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल के दाम 71.34 रुपये प्रति लीटर हो गए। वहीं मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें 86.72 रुपये प्रति लीटर व डीजल की कीमतें 75.74 रुपये प्रति लीटर हो गईं।