Saturday , May 4 2024

ओवैसी फैमिली पर क्यों मेहरबान है सरकार

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के परिवार पर तेलंगाना गवर्नमेंट मेहरबान है सामने आए ताजा मामले में पता चला है कि प्रदेश गवर्नमेंट ने असदुद्दीन के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की अस्पताल को औने-पौने दाम में जमीन आवंटित कर दी है अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गवर्नमेंट ने ओवैसी के अस्पताल को हैदराबाद की प्राइम लोकेशन पर 6500 स्क्वॉयर फीट जमीन आवंटित की है यह जमीन चन्द्रगुंगता (Chandrayangutta) स्थित बांदागुडा (Bandlaguda) के पास है रविववार को राज्य कैबिनेट की हुई मीटिंग में जमीन आवंटन के निर्णय पर मुहर लगाई गई

Image result for ओवैसी फैमिली पर क्यों मेहरबान है सरकार

इस प्लॉट की मूल्य 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है, लेकिन यह ओवैसी परिवार को बेहद कम मूल्य पर दे दी गई है गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश गवर्नमेंट लंबे समय से इस जमीन पर मालिकाना हक जता रही है गवर्नमेंट ने वर्ष 2009 में हैदराबाद के जिला ऑफिसर ने इस जमीन पर स्टे दे दिया था अब उसी गवर्नमेंट ने अपने पुराने निर्णय को पलट दिया है

सूत्रों का कहना है कि एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने CM के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी, जिसमें इस प्लॉट का जिक्र हुआ था इसके बाद गवर्नमेंट ने जमीन आवंटन का निर्णय लिया है ओवैसी को यह छूट गरीब परिवारों का उपचार करने  अन्य रोगियों की मदद के लिए दिया गया है

मालूम हो कि अकबरुद्दीन आवैसी विवादित बयान देने के लिए प्रसिद्ध हैं विवादित बयान देने के आरोप में इनके विरूद्ध मुकदमें भी हो चुके हैं आवैसी परिवार का हैदराबाद  इसके आसपास के इलाकों में दबदबा माना जाता है असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से ही सांसद भी हैं

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it