Friday , September 13 2024

बारिश से अवध में पांच लोगों की मौत और कई घायल

यूपी में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लखनऊ समेत आसपास के जिलों में सोमवार देर रात से रुक-रुक हो रही बारिश से कई लोगों के कच्चे मकान गिर गए। वहीं, अवध क्षेत्र में कच्ची दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को पूरे दिन बारिश की संभावना जताई है।

फैजाबाद के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अंजना गांव में मंगलवार भोर में तेज बरसात के बीच मिट्टी का बैठका गिरने से एक वृद्धा समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां वृद्धा ने दम तोड़ दिया।

वहीं, तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊंच गांव मंथा में सोमवार रात दीवार गिरने से मड़ई में सो रहे बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और नाती समेत तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को तारुन सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बारिश के चलते फैजाबाद-आजमगढ़ हाईवे पर राजेपुर गांव के पास पेड़ गिरने से 8 घंटे से रोड जाम है वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।

उधर, रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे नंदी मजरे कटघर में लगातार बारिश के चलते एक मकान की चक्की दीवार ढह गई, जिसके नीचे दबकर पति-पत्नी व बेटी घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान पति सुखराम की मौत हो गई। वहीं, भदोखर थाना क्षेत्र  के तमोली पुरवा मजरे बेलाभेला में कच्ची दीवार के नीचे दबकर महेश चौरसिया के छह वर्षीय अंशू की मौत हो गई।

अंबेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडे पेकौली गांव में सोमवार रात घर की कच्ची दीवार गिरने से घिसियावन दलित की 52 वर्षीय पत्नी सविता की जान चली गई।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it