Monday , September 9 2024

बेकाबू होकर बोलेरो पेड़ से टकराई, मां-बेटे की हुई मौत

बहराइच में मंगलवार सुबह एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार मां-बेटे की मौत हो गई जबकि दो परिवारों के सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
 

बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहड़ा गांव निवासी आनंदस्वरूप सिन्हा की पत्नी सावित्री सिन्हा (55), उनका बेटा दीपक सिन्हा (35), बहू रेनू सिन्हा (34) और पोता सौरव सिन्हा (10) जन्माष्टमी पर अयोध्या गए थे। उनके साथ बोलेरो में पड़ोसी अमित श्रीवास्तव (35), उनकी पत्नी विमला श्रीवास्तव (32), की बेटी आयुषी (6), पुत्र अर्पित (5) और एक अन्य संदीप वर्मा (25) पुत्र गिरधारी लाल वर्मा भी थे।

मंगलवार सुबह जब सभी लौट रहे थे तभी गोंडा-बहराइच मार्ग पर थाना पयागपुर क्षेत्र में झाला तरहर गांव के पास उनकी गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। तेज आवाज सुनकर गांव के लोग भी दौड़े।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गाड़ी से किसी तरह निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने सावित्री सिन्हा और उनके बेटे दीपक सिन्हा को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि घायलों के परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it