Thursday , September 12 2024

दिलीप कुमार की बिगड़ी तबीयत तो पाकिस्‍तान से भी उठे दुआ के हाथ

नई द‍िल्‍ली। दिलीप कुमार को बुधवार को मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. ट्वीट के मुताबिक वे चेस्‍ट में इंफेक्‍शन की वजह से असहज महसूस कर रहे थे. उन्‍हें दुआओं की दरकार बताई गई. दिलीप कुमार के अस्‍पताल में भर्ती होने की खबर सुनते ही न केवल उनके भारतीय प्रशंसकों ने उनकी सलामती की दुआएं मांगी, बल्‍क‍ि  पाकिस्‍तान फैन्‍स ने भी लिखा कि वे जल्‍द स्‍वस्‍थ हों.  पाकिस्‍तान के टि्वटर यूजर मजहर अली ने लिखा, “अल्‍लाह उन्‍हें सेहतमंद रखे.” इमरान अहमद ने लिखा है, “अल्‍लाह उन्‍हें जल्‍द ठीक करे.”

Dilip Kumar

@TheDilipKumar

Saab has been admitted to Mumbai’s Lilavati Hospital as he was bit uneasy due to a chest infection. He’s recuperating. Requesting your duas and prayers. -FF

??Imran Ahmed ??@imookhan

پروردگار صحت تندرستی عطا فرماے آمین

Dilip Kumar

@TheDilipKumar

Saab has been admitted to Mumbai’s Lilavati Hospital as he was bit uneasy due to a chest infection. He’s recuperating. Requesting your duas and prayers. -FF

mazhar ali ™??@mazhar281

اللہﷻ صحت کاملہ اور عاجلہ عطا فرمائیں۔ آمین یا رب العالمین۔ پاکستان سے انکے تین نسلوں سے مداح کی بہت دعائیں۔

दिलीप कुमार के फैमिली डॉक्टर रमेश शर्मा ने आज तक को बताया, ‘दि‍लीप कुमार रूटीन चैकअप के लिए हर साल लीलावती आते हैं. हम ये चैकअप हर साल करते हैं. बार बार घर से आने जाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. वो अगले दो-तीन दिन तक अस्पताल में ही रहेंगे. जब रिपोर्ट्स आ जाएंगी और डॉक्टर्स उन्हें देख लेंगे उसके बाद वो वापस चले जाएंगे. अब उनके सीने में दर्द नहीं है. उन्हें खांसी की दिक्कत है जिसकी जांच चल रही है. उनकी हालत स्थिर है.’

द‍िलीप कुमार की उम्र 95 साल है. द‍िलीप कुमार काफी वृद्ध हो चुके हैं, वो आजकल सार्वजन‍िक मौकों पर नजर नहीं आते हैं. अपने घर में ही रहते हैं, उनकी देखरेख पत्नी सायरा बानो करती हैं. प‍िछले कुछ महीनों में बॉलीवुड के कई द‍िग्गज द‍िलीप कुमार के घर जाकर उनकी सेहत का जायजा लेते रहे हैं.

दिलीप कुमार का जन्‍म पेशावर (अब पाकिस्‍तान में) शहर में 11 दिसंबर, 1922 को हुआ था. उन्‍होंने 1944 में फिल्‍म ज्‍वार भाटा से डेब्‍यू किया था. क्रांति, गंगा जमुना, मधुमती, कोहिनूर, राम और श्‍याम, आजाद, सौदागार जैसी प्रमुख फिल्‍में हैं. उन्‍हें पाकिस्‍तान के सर्वोच्‍च सम्‍मान निशान-ए- इम्‍त‍ियाज से नवाजा जा चुका है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch