Monday , September 9 2024

लोकसभा चुनाव में दम दिखाएगा शिवपाल का ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’, 60 जिलों में बना चुका है पैठ

कानपुर। समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के संयोजक शिवपाल ने जैसे ही मोर्चे की घोषणा की उत्तर प्रदेश की राजनीती में भूचाल आ गया. शिवपाल सिंह यादव ने इसकी तैयारी 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद से शुरू कर दी थी. शिवपाल सिंह के नाम से उनके कार्यकर्ताओं ने फैंस एसोसिएशन बनाकर उनकी जमीन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया था. उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में ये फैन्स एसोसिएशन अपने पैर जमा चुकी है.

2017 के विधानसभा चुनाव से पहले चाचा भतीजे में शुरू हुआ सत्ता गवाने के बाद भी नहीं थमा. शिवपाल सिंह यादव इस बात को पहले ही भांप चुके थे कि आज नहीं कल समाजवादी पार्टी से किनारा करना पड़ेगा, लेकिन इससे पहले अपनी जमीन तैयार करनी पड़ेगी. शिवपाल सिंह यादव के समर्थकों ने शिवपाल सिंह यादव फैंस एसोसिएशन बनायीं इस फैंस एसोसिएशन को शिवपाल सिंह का पूरा समर्थन मिला.

सुर्खियों से दूर रह कर इस फैंस एसोसिएशन ने शिवपाल सिंह को 60 जनपदों में मजबूत किया. एसोसिएशन के पास बड़ी संख्या में 60 जनपदों में प्रबुद्ध वर्ग से लेकर युवाओं की टीम है. जैसे ही शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का एलान किया तो फैन्स एसोसिएशन के कार्यकर्ता खुलकर मैदान में आ गए.

ऐसे हुआ था फैन्स एसोसिएशन का गठन

शिवपाल सिंह यादव फैन्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष चौबे ने बताया कि फैंस एसोसिएशन का गठन 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद हुआ था. विधानसभा सभा चुनाव से पहले शिवपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता समाजवादी पार्टी में उपेक्षा का शिकार हो गए थे. उनके साथ पार्टी में अच्छा व्यव्हार नहीं हो रहा था, हमने सबको संगठित करने के लिए शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद आगे की रणनीति बनाते हुए शिवपाल सिंह यादव फैंस एसोसिएशन बनायीं. सपा से असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ा गया.

फैंस एसोसिएशन के 60 जनपदों कार्यकर्ता हैं

इसके साथ ही असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को लगभग सभी जनपदों में पदाधिकारी बनाकर संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया में जुट गए. आज शिवपाल सिंह फैंस एसोसिएशन के बड़ी संख्या में 60 जनपदों कार्यकर्ता हैं. अब ये सभी कार्यकर्ता समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को मजबूत करेंगे. समय-समय पर शिवपाल सिंह हम लोगों को दिशा निर्देश देते रहते थे कि फैंस एसोसिएशन को कैसे मजबूत करना है.

लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ता बनाने के लिए अभियान की शुरुआत

आशीष चौबे ने कहा कि जब फैंस एसोसिएशन बना था तो इसके भी जानकारी थी कि आगे चल कर शिवपाल सिंह अलग मोर्चा बनायेंगे. जब समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बन गया है तो आज उनके पास बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. लोकसभा चुनाव में हम अपनी ताकत को भी दिखा देंगे, लोकसभा चुनाव से पहले हम बड़ी संख्या में एक कार्यकर्ता बनाने के लिए अभियान की शुरुआत भी करने जा रहे हैं. जिसमें युवा क्रांति आदित्य यादव हमारे युवा आइकॉन होंगे. आदित्य यादव किसानों, युवाओं की बात करने वाले हमारे नेता हैं. हम उनकी समस्याओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को घेरने का भी काम करेंगे. एक साल के भीतर हम प्रदेश में बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं. यह ताकत जुटाने के लिए हमने दिन रात मेहनत की है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch