Tuesday , September 10 2024

बंद पर BJP ने पूछा, क्या बच्ची की मौत की जिम्मेदारी लेंगे राहुल गांधी?

नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विपक्ष के भारत बंद में कई जगह हिंसा हुई है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से पलटवार किया गया है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के भारत बंद में जनता ने उनका साथ नहीं दिया है, इस दौरान हिंसा का सहारा लिया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने भारत बंद के दौरान बिहार के जहानाबाद में हुई बच्ची की मौत पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां गुस्से में आकर खौफ का माहौल बना रहे हैं. जब जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है तो उग्रता सहारा लिया जा रहा है. विरोध करने का अधिकार सभी को है लेकिन इस प्रकार हिंसा करना कितना जायज है. विपक्ष को हिंसा का तांडव बंद करना चाहिए.

प्रसाद ने कहा कि बिहार में जो बच्ची की मौत हुई है क्या राहुल गांधी उसकी जिम्मेदारी लेंगे. आज पेट्रोल-डीज़ल के दाम पर सरकार भी चिंता में हैं, हम इसको कम करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं. अभी जो भी पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ें हैं, वह सभी अंतरराष्ट्रीय कारणों से बढ़ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2009 से 2014 के बीच पेट्रोल 39 से 73 रुपए तक पहुंचा है, हमारी सरकार में भी कुछ बढ़ा है लेकिन पहली सरकार जितना नहीं बढ़ा है. हमारी सरकार ने महंगाई को रोका है, जिसमें हमें सफलता भी मिली है. यूपीए के दौरान महंगाई काफी ज्यादा थी.

जहानाबाद में हुई बच्ची की मौत

भारत बंद के दौरान बिहार के जहानाबाद में दो साल की बच्ची की मौत हो गई है. परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि भारत बंद के कारण जो जाम लगा हुआ है, उसमें एम्बुलेंस काफी लंबे समय तक फंसी रही. बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch