जम्मू । जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को सीआरपीएफ के एक जवान और फॉरेस्ट गार्ड पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. आतंकी हमला करके ककरियाल के जंगलों में फरार हो गए. सेना द्वारा चलाए सर्च ऑपरेशन में गुरुवार को 3 आतंकी मारे गए. आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के 12 जवान भी घायल हुए हैं. घायलों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. पिछले 12 घंटे से चल रहा सेना का सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ दोपहर बाद खत्म हो गई.
बता दें कि बुधवार को एक ट्रक में सवार होकर आए आतंकवादियों ने उधमपुर के झज्जर कोटली में पुलिस के नाके पर हमला कर सीआरपीएफ जवान और फॉरेस्ट गार्ड को घायल कर दिया. हमले के बाद आतंकी ट्रक को वहीं छोड़कर घनी झाड़ियों वाले जंगल में गायब हो गए.
घनी झाड़ियों वाले जंगलों में और आसपास के इलाकों में आतंकवादियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने ड्रोन, हेलीकॉप्टर और अन्य निगरानी गैजेट का इस्तेमाल किया.
#WATCH: Security forces conduct search operation as gunshots heard in Jammu’s Kakriyal. Yesterday, terrorists travelling in a truck, opened fire at a forest guard & fled from the spot. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/ZWmpcVHe6n
— ANI (@ANI) 13 सितंबर 2018
गुरुवार को सेना को माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के पास ककरियाल इलाके में एक घर में तीन आतंकी होने का पता चला. पुलिस ने हिरासत में लिए गए ट्रक चालक और सहायक के पास से एक एके-47 राइफल और तीन मैगजीन बरामद किए थे.
#WATCH: Encounter underway between security forces & terrorists in Jammu’s Kakriyal. 2 terrorists have been killed so far & 9 security personnel have been injured. Locals & journalists take cover. Visuals are deferred. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/NLuGQkBCKP
— ANI (@ANI) 13 सितंबर 2018
आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सेना ने आसपास के इलाके को खाली करवा दिया. सेना ने बताया कि एक ग्रामीण ने उन्हें जानकारी दी कि बुधवार की रात करीब 10 बजे तीन हथियारबंद आतंकवादी खाने-पीने की चीजों का थैला लिए उसके घर में घुस गए.
आतंकियों ने घर में अपने कपड़े बदले, खाना खाया और पानी पीने के बाद वहां से चले गए. इस सूचना पर सेना ने नगरोटा-झज्जर कोटली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन बंद कर दिया गया और इलाके के स्कूल भी बंद कर दिए गए.
गुरुवार की शाम तक चले एनकाउंटर में सेना ने तीनों आतंकियों को मार गिराया. इस दौरान सेना और पुलिस के 12 जवान भी घायल हो गए.
उधर, सोपोर में एक एनकाउंटर के दौरान दो आतंकी मारे गए. सेना और सीआरपीएफ द्वारा आतंकियों की खोज के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया था. आंतकियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.