Friday , September 13 2024

इंग्लैंड को T-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान का क्रिकेट से संन्यास

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर पॉल कोलिंगवुड ने गुरुवार को घोषणा की कि वह प्रथम श्रेणी सत्र के अंत में अपने पेशेवर करियर को अलविदा कह देंगे. तीन बार एशेज जीतने वाली टीम का हिस्सा रहने वाले कोलिंगवुड ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट (4259 रन), 197 वनडे (5092) और 36 टी-20 मैच खेले हैं. 22 साल पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पर्दापण किया था.

County Championship

@CountyChamp

The legendary @Colly622 is to retire. What’s your message to the @DurhamCricket & former @englandcricket man?

वह उस इंग्लैंड टीम के कप्तान थे, जिसने 2010 वर्ल्ड टी-20 में पहली बार वैश्विक ट्रॉफी जीती थी. वह काउंटी में डरहम के लिए खेलते हैं. 42 साल के कोलिंगवुड ने कहा, ‘काफी सोच विचार के बाद मैंने सत्र के अंत में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने का फैसला किया है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता था कि यह दिन तो आएगा ही, लेकिन इसके बावजूद यह आसान नहीं था. हालांकि यह भावनात्मक फैसला है, लेकिन मैं जानता हूं कि इसके लिए समय सही है और मैं इस बात से खुश हूं कि मैंने इस खेल को अपना सब कुछ दिया है.’

डरहम के चेयरमैन इयान बॉथम ने कहा, ‘पॉल क्रिकेट के महान ऑलराउंडर में से एक हैं और उनका इतने साल तक घरेलू काउंटी डरहम के लिए खेलना सम्मान की बात है.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch