Friday , November 22 2024

17 सितंबर को आपके iPhone पर आएगा iOS 12, इससे पहले भी पा सकते हैं

नई दिल्ली। अमेरिकी टेक्नॉलॉजी कंपनी ऐपल ने तीन नए iPhone लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही कंपनी iOS 12 अपडेट जारी करने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. अगर आप आईफोन यूजर हैं तो 17 सितंबर को आपको नया सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जाएगा. नए अपडेट में छोटे बड़े बदलाव के साथ इंप्रूवमेंट पर भी काफी ध्यान दिया गया है.

इस बार आपको नोटिफिकेशन्स में बदलाव, स्क्रीन टाइम, मेमोजी और सिरी शॉर्टकट सहित कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. अभी भी कई लोग iOS 12 का बीटा बिल्ड यूज कर रहे हैं. iOS 12 GM यानी गोल्डेन मास्टर का अपडेट अभी भी किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए ऐपल बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम में रजिस्टर होना जरूरी है.

iOS 12 GM – ऐसे करें अपडेट

सबसे पहले अपने आईफोन से beta.apple.com/sp/betaprogram ओपन करना है. यहां आपको साइन अप का ऑप्शन मिलेगा जिसे ऐपल आईडी के जरिए लॉग इन करना है अब आपको iOS टैब सेलेक्ट करते ही अपको आपकी डिवाइस पर डाउनलोड फाइल दिखेगी. डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है. अब आपको पासकोड एंटर करने को कहा जाएगा. आपका फोन खुद रीस्टार्ट होगा और इसके बाद आफको iOS 12 अपडेट ऊपर दिखेगा. अब इसे साधारण तौर पर डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें.

इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा iOS 12 का अपडेट

iPhone X

iPhone 8, 8 Plus

iPhone 7, 7 Plus

iPhone 6S, 6S Plus

iPhone SE

iPhone 6, 6 Plus

iPhone 5S

iPad Pro (9.7-inch, 10.5-inch, 12.9-inch)

iPad (2018)

iPad (4th जेनेरेशन)

iPad Air और iPad Air 2

iPad mini 2, 3, 4

iPod Touch (6th जेनेरेशन)

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch