Thursday , September 12 2024

Asia Cup 2018 : 13 में से 6 खिताब जीत चुका है भारत, रोहित के पास सातवीं ट्रॉफी जीतने का मौका

दुबई।  एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार से शुरू हो रहा है. इसमें छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब अपने नाम करना चाहेगा. उसने अब तक सबसे अधिक छह बार एशिया कप जीता है. इनमें पांच वनडे फॉर्मेट और एक टी20 फॉर्मेट के खिताब शामिल हैं. पिछला एशिया कप 2016 में हुआ था, जिसमें भारत ही चैंपियन बना था.

भारत ने बनाई खिताबी हैट्रिक 
पहला एशिया कप अप्रैल 1984 में शारजाह में खेला गया था. भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर यह टूर्नामेंट जीता था. भारत एशिया कप में खिताबी हैट्रिक भी लगा चुका है. उसने 1988, 1991 और 1995 में लगातार तीन खिताब जीते. अब तक कुल 13 एशिया कप हुए हैं. यूएई 14वें एशिया कप की मेजबानी करेगा, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं.

फिर 15 साल तक करना पड़ा इंतजार 
1995 में चैंपियन बनने के बाद भारत को अगले खिताब के लिए 15 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. हालांकि, इन 15 सालों के बीच में वह दो बार खिताब जीतने से चूक गया था और श्रीलंका के हाथों फाइनल में हार गया. लगातार दो खिताब चूकने के बाद भारत ने 2010 में मेजबान श्रीलंका को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार एशिया कप चैंपियन बना.

2016 में टी20 फॉर्मेट में खेला गया 
एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने 2016 में एशिया कप का फॉर्मेट बदल दिया था. इस तरह पहली बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया. भारत ने मेजबान बांग्लादेश को मात देकर इसका खिताब अपने नाम किया था.

पाकिस्तान दो बार चैंपियन बना 
पाकिस्तान दो बार (2000 और 2012) एशिया कप जीत चुका है. श्रीलंका ने इस खिताब पर पांच बार (1986, 1997, 2004, 2008 और 2014) कब्जा जमाया है. बांग्लादेश दो बार (2012, 2016) उपविजेता रह चुका है.

अबकी बार 6 टीमें उतरेंगी मैदान पर 
एशिया कप-2018 में छह टीमें मैदान पर उतरेंगी. ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ हांगकांग की टीम को रखा गया है. अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ग्रुप-बी में शामिल है. प्रत्येक ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी. सुपर-4 की टॉप-2 टीमें फाइनल खेलेंगी. सभी मैच शाम 5 बजे (भारतीय समय) से खेले जाएंगे.

एशिया कप में कुल 13 मैच होंगे (शेड्यूल)
ग्रुप मैच : 

15 सितंबर : बांग्लादेश VS श्रीलंका
16 सितंबर : पाकिस्तान VS हांगकांग
17 सितंबर : श्रीलंका VS अफगानिस्तान
18 सितंबर : भारत VS हांगकांग
19 सितंबर : भारत VS पाकिस्तान 
20 सितंबर : बांग्लादेश VS अफगानिस्तान
सुपर फोर :
21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता VS ग्रुप बी उप विजेता
23 सितंबर : ग्रुप बी विजेता VS ग्रुप ए उप विजेता
23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता VS ग्रुप ए उप विजेता
23 सितंबर : ग्रुप बी विजेता VS ग्रुप बी उप विजेता
25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता VS ग्रुप बी विजेता
26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता VS ग्रुप बी उप विजेता
28 सितंबर : फाइनल

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch