Monday , September 9 2024

Bigg Boss 12 के घर का इनसाइड वीडियो हुआ LEAK, ऐसा है अंदर का खूबसूरत नजारा

नई दिल्‍ली।  टेलीविजन का सबसे विवादित और चर्चित रिएलिटी शो Bigg Boss 12 महज दो दिनों में शुरू होने जा रहा है. शो के मेकर्स ने अभी तक घर में आने वाली जोड़ि‍यों को एक राज की तरह छिपा कर रखा है. यही कारण है कि सलमान खान के इस शो को लेकर फैंस में एक्‍साइटमेंट भी काफी ज्‍यादा है. मेकर्स भले ही कितना छिपा लें, लेकिन इस शो के नए घर की पूरी यात्रा कराने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. इस वीडियो में घर के कई हिस्‍सों की झलक दिखाई जा रही है.

बिग बॉस का घर हर मायने में गेम के फॉरमेट के लिए काफी अहम होता है. जहां यह घर हर सीजन में काफी खूबसूरत होता है, तो वहीं इस घर के कई हिस्से गेम के फॉरमेट को भी तय करते हैं. जैसे एक सीजन में घर में कालकोठरी बनाई गई तो वहीं एक बार पड़ोसियों वाले फॉरमेट में एक गुप्‍त घर ही बनाया गया था. इस बार का सीजन जोड़‍यिों का है. यानी घर में कई अनोखी जोड़ियां आपको नजर आने वाली हैं.

घर में स्‍वीमिंग पूल तो हमेशा होता है लेकिन इस बार बीच हाउस भी नजर आने वाला है. आप भी देखें इस घर की एक झलक.

 

‘बिग बॉस’ का 12वां सीजन 16 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इस शो में इस बार जोड़‍यिां आने वाली हैं और भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी इस शो का हिस्‍सा बनने जा रहे हैं. इसके साथ ही टीवी एक्‍ट्रेस दीपिका कक्‍कड़ भी इस शो का हिस्‍सा बनने वाली हैं. अब देखना है कि आखिर इस बार का सीजन दर्शकों के लिए क्‍या नया लाता है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch