Tuesday , September 10 2024

राधिका आप्टे को देखते ही रोमांटिक हुए आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अंधाधुन’ के साथ परदे पर नजर आने वाले हैं। बीते दिनों रिलीज हुआ इस फिल्म का ट्रेलर और टाइटल ट्रैक ‘अंधाधुन’ को दर्शकों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिली है। इस बीच अब फिल्म की दूसरा गाना भी रिलीज हो गया है। ‘अंधाधुन’ के दूसरे गाने का नाम ‘नैना दा क्या कसूर’ है। इस गाने में एक्ट्रेस राधिका आप्टे और आयुष्मान खुराना की बेहतरी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ‘नैना दा क्या कसूर’ गाने को अमित त्रिवेदी ने अपनी दमदार आवाज में गाया है, वहीं इस गाने के बोल जयदीप साहनी ने लिखे हैं। ‘नैना दा क्या कसूर’ गाने के कंपोजर और प्रोड्यूस भी अमित त्रिवेदी ने ही किया है।

आपको बता दें कि ‘अंधाधुन’ थ्रिलर ड्रामा फिल्म होगी। ट्रेलर के अनुसार फिल्म ‘अंधाधुन’ में तब्बू नेगेटिव किरदार में हैं। फिल्म में आयुष्मान पियानो सिखाते दिखेंगे। फिल्म में आयुष्मान खुराना की जिंदगी अच्छी चल रही होती है, लेकिन तब्बू के संपर्क में आते ही उनकी जिंदगी में कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। इस बीच कहानी में कोई रोमांचक घटनाएं भी होती हैं। ट्रेलर को देखकर कह सकते हैं कि फिल्म ‘अंधाधुन’ एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं। यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it