Saturday , September 14 2024

बाल ठाकरे की बायोपिक में ‘मीनाताई’ का किरदार करेंगी अमृता राव

‘विवाह’, ‘मैं हूं न’ और ‘इश्क- विश्क’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड अदाकारा अमृता राव लंबे समय से बड़े परदे से दूर हैं। वह आखिरी बार साल 2013 में आई सनी देओल की फिल्म ‘सिंह साहेब द ग्रेट’ में नजर आई थीं। अब खबर है कि वह जल्द ही परदे पर वापसी करने वाली हैं। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अमृता राव जल्द ही शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की बायोपिक में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह बाल ठाकरे की पत्नी मीनाताई ठाकरे का किरदार निभाएंगी।

फिल्म के प्रोड्यूसर संजय राव ने अमृता राव को मीनाताई ठाकरे के किरदार के लिए लेते हुए कहा कि अमृता राव मीनाताई ठाकरे की तरह बेहद मासूम दिखती हैं। वह उनके किरदार के लिए बिल्कुल सही बैठती हैं। गौरतलब है कि मीनाताई ठाकरे का बाल ठाकरे के निजी जिंदगी के अलावा राजनीतिक सफर में भी काफी मजबूत योगदान रहा था। बताया जाता है कि बाल ठाकरे ने उन्हीं से राजनीति के गुर सिखे थे। वहीं बात करें बाल ठाकरे की बायोपिक के अन्य किरदार की तो इसमें अमृता राव के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म में वह बाल ठाकरे के किरदार में नजर आएंगे।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it