Friday , November 8 2024

Asia Cup 2018 Live: धोनी बिना खाता खोले आउट, भारत को चौथा झटका

दुबई। भारत और हॉन्गकॉन्ग एशिया कप 2018 के मुकाबले में आमने-सामने हैं. यह टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच है. हॉन्गकॉन्ग अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुका है. उसने अपने दूसरे मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है.

धोनी बिना खाता खोले आउट
महेंद्र सिंह धोनी जैसे ही मैदान पर उतरे, उनके समर्थन में धोनी-धोनी के नारे लगने लगे. हालांकि, धोनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें एहसान खान की गेंद पर विकेटकीपर मैकेनी ने लपका. भारत: 242/4

थकान से हारे धवन 
शिखर धवन शतक पूरा करने के बाद हर गेंद पर बाउंड्री की तलाश में बल्ला घुमा रहे थे. या तो वे ज्यादा गर्मी की वजह से थक गए थे या फिर दूसरे बल्लेबाजों को मौका देना चाहते थे.

धवन शतक बनाकर आउट 
शिखर धवन 120 गेंदों पर 127 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रहमत शाह की गेंद पर तनवीर अफजल ने लपका. भारत: 240/3

हॉन्गकॉन्ग ने डीआरएस गंवाया 
अंपायर ने शिखर धवन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील खारिज की. हॉन्गकॉन्ग ने डीआरएस लिया. धवन तब भी नाटआउट करार दिए गया. भारत: 216/2

भारत के 200 रन पूरे
भारत ने 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर 200 रन पूरे किए. मैच में अभी 76 गेंद बाकी हैं. ऐसे में भारतीय प्रशंसक उम्मीद कर सकते हैं कि टीम इंडिया 320 के आसपास स्कोर बना सकती है. भारत: 200/2

शिखर धवन का 14वां शतक
शिखर धवन ने अपना शतक पूरा कर लिया है. यह उनका 14वां वनडे शतक है. शिखर धवन ने 105 गेंदों पर शतक पूरा किया. उन्होंने 13 चौके लगाए. भारत: 198/2

दिनेश कार्तिक नंबर-4 पर उतरे 
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया है. यह वो नंबर है, जिस पर भारतीय टीम प्रबंधन माथापच्ची कर रहा है. कार्तिक के पास अपना दावा पेश करने का अच्छा मौका है. 161/2

116 रन की साझेदारी 
अंबति रायुडू ने आउट होने से पहले शिखर धवन के साथ 116 रन की साझेदारी की. वे जब बैटिंग करने आए थे, तब टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 45 रन था. 161/2

अंबति रायुडू आउट 
अंबति रायुडू 60 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें एहसान नवाज की गेंद पर विकेटकीपर मैकेनी ने लपका. 161/2

रायुडू का सातवां अर्धशतक 
दो साल बाद टीम में वापसी कर रहे अंबति रायुडू ने अपने 50 रन पूर किए. उन्होंने दो साल के बाद अर्धशतक लगाया है. 32 साल के रायुडू ने पिछला अर्धशतक 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था. भारत: 150/1

भारत के 25 ओवर में 135 रन
भारतीय पारी के 25 ओवर पूरे हो गए हैं. भारत ने इन ओवरों में एक विकेट खोकर 135 रन  बनाए हैं. भारत: 135/1

भारत के 100 रन पूरे 
भारत ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर 100 रन पूरे कर लिए हैं. धवन ने चौका मारकर भारत को 102 रन तक पहुंचाया. भारत: 102/1

धवन का 26वां अर्धशतक 
शिखर धवन ने ने अपने 50 रन पूर किए. उन्होंने निजाकत खान की गेंद को लॉन्गऑफ और कवर के बीच से खेलकर दो रन लेकर अपना स्कोर 51 तक पहुंचा दिया. यह उनका 26वां अर्धशतक है. उन्होंने इससे पहले 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 रन का आंकड़ा पार किया था. तब उन्होंने 109 रन की पारी खेली थी, लेकिन भारत वह मैच 5 विकेट से हार गया था. भारत: 96/1

मैच का पहला ड्रिंक्स ब्रेक 
मैच का पहला ड्रिंक्स ब्रेक ले लिया गया है. ब्रेक के समय शिखर धवन 45 और अंबति रायुडू 15 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत: 84/1

पहले पावरप्ले में 56 रन बने 
भारत ने 10 ओवर के पहले पावरप्ले में 56 रन बना लिए हैं. लेकिन इस दौरान उसके कप्तान रोहित शर्मा आउट हो चुके हैं. भारत: 56/1

रायुडू नंबर-3 पर उतरे 
अंबति रायुडू तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्हें दो साल के बाद टीम में मौका मिल है. उन्होंने पिछला वनडे मुकाबला 15 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था. भारत: 45/1

Ehsan Khan IANS
एहसान खान ने रोहित शर्मा को आउट कर भारत को पहला झटका दिया. (फोटो: IANS)

ऑफ स्पिनर की जाल में फंसे रोहित 
रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. हॉन्गकॉन्ग के कप्तान अंशुमान रथ ने उनका लय बिगाड़ने के लिए ऑफ स्पिनर एहसान खान को गेंद सौंपी. उनका दांव चल गया. रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ में लपके गए. भारत: 45/1

पूरी लय में दिख रहे हैं रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा पूरी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने 15 गेंदों पर 22 रन बना लिए हैं. इनमें चार चौके शामिल हैं. भारत: 34/0

khaleel Ahmed
       टीम इंडिया में शामिल हुआ नया चेहरा (PIC: Instagram/khaleel Ahmed)

रोहित शर्मा ने लगाया पहला चौका 
रोहित शर्मा ने मैच का पहला चौका लगाया. उन्होंने तनवीर अफजल की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के बार भेजा. भारत: 5/0

भारत की बैटिंग शुरू
कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे. तीसरे क्रम पर अंबति रायुडू खेल सकते हैं.

भारत के खलील अहमद वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे. 20 साल के खलील का यह पहला इंटरनेशनल मैच भी है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 
भारत: रोहित शर्मा  (कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद.
हॉन्गकॉन्ग: अंशुमान रथ (कप्तान), निजाकत खान, बाबर हयात, तनवीर अफजल, एजाज खान, किस्टोफर कार्टर, नदीम अहमद, स्कॉट मैकेनी, एहसान खान, एहसान नवाज, किंचित शाह.

हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीता 
हॉन्गकॉन्ग के कप्तान अंशुमान सिंह ने टॉस जीत. उन्होंने भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है.

14वीं बार हो रहा है एशिया कप 
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 14वीं बार हो रहा है. पिछले 13 संस्करण में 12 वनडे और एक टी20 फॉर्मेट में खेले गए हैं. सबसे अधिक छह बार भारत चैंपियन बना है. श्रीलंका ने पांच और पाकिस्तान ने दो बार खिताब जीते हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch