Sunday , May 12 2024

भारत ने जीता मैच, युजवेंद्र चहल ने जीता सबका दिल, पाकिस्तानी फैन्स ने भी की तारीफ

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने एशिया कप 2018 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी. कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की शानदार पारियों के दम पर भारत ने 29 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रन पर ढेर कर दिया था. इस तरह भारत ने मैच जीत लिया, लेकिन इसके साथ ही भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के एक खास गेस्चर ने सिर्फ भारतीयों का बल्कि पाकिस्तान के फैन्स का भी दिल जीत लिया है.

मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज उस्मान खान के जूते का फीता बांधते हुए युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और इसकी जमकर तारीफ भी हो रही है.

पाकिस्तानी बल्लेबाज को विकेट के बीच भागते हुए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में उन्होंने युजवेंद्र चहल से मदद मांगी. चहल ने बिना किसी हिचकिचाहट के पाकिस्तानी बल्लेबाज की मदद की और उनके जूते का फीता बांध दिया. इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 7 ओवर में 34 रन दिए. इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

Yuzvendra Chahal

बता दें कि भारत और पाकिस्तान आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल के बाद बाद से पहली बार भिड़े हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था, लेकिन अब भारत ने पाकिस्तान को हराकर हिसाब चुकता कर लिया है.

भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में हांगकांग को 26 रन से हराया था. वहीं पाकिस्तान की टूर्नामेंट में यह पहली हार है. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को आठ विकेट हराया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch