अमेरिका के पहले सिख अटार्नी जनरल गुरबीर ग्रेवाल पर नस्ली टिप्पणी करने वाले वरिष्ठ अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। बर्गेन काउंटी के शेरिफ माइकल सैडिनो इस साल जनवरी में ग्रेवाल की पगड़ी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दुनिया भर में विरोध हो चुका है।
पिछले दिनों न्यूजर्सी प्रशासन ने इस नस्ली टिप्पणी को लेकर सैडिनो से इस्तीफा देने को कहा था। जुलाई में दो रेडियो जॉकी ने भी ग्रेवाल की पगड़ी पर नस्ली टिप्पणी की थी। वरिष्ठ कानून प्रवर्तन अधिकारी सैडिनो ने शेरिफ के पद से इस्तीफा दे दिया है। सैडिनो के अलावा चार अन्य अधिकारियों को भी इसी मामले में इस्तीफा देना पड़ा।
हालांकि इस्तीफा न देना पड़े इसके लिए सैडिनो ने काफी राजनीतिक दबाव भी बनाने की कोशिश की लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ा सैडिनो कामयाब नहीं हो पाया। बता दें कि जनवरी में न्यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने ग्रेवाल को अटार्नी जनरल नियुक्ति किया था।
इसके बाद एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें सैडिनो को यह कहते हुए सुना गया था कि ग्रेवाल को उनकी ‘पगड़ी’ की वजह से गवर्नर ने अटार्नी जनरल नियुक्त किया है। इस घटना के बाद गवर्नर मर्फी ने सैडिनो की तीखी आलोचना की थी।