नई दिल्ली। टीम इंडिया जब भी नाकाम होती है, तो भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरे मुरझा जाते हैं. लेकिन मंगलवार रात ऐसा नहीं हुआ, बल्कि हम तो यह कह सकते हैं कि इसका उल्टा हुआ. एशिया कप में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे अफगानिस्तान ने मंगलवार को भारत की जीत का रथ रोक दिया. हालांकि, जीता वह भी नहीं और मैच बराबरी पर खत्म हुआ. लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटरों से लेकर प्रशंसकों तक ने ‘काबुलीवालों’ की तारीफ में बधाइयों का तांता लगा दिया.
पांचों मैच जीतने के करीब पहुंचा अफगानिस्तान
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘अफगानिस्तान की टीम अपने पांचों मैच में जीत के बेहद करीब पहुंची. एशिया कप कोई भी जीते, यह टूर्नामेंट अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन के लिए ही याद रखा जाएगा.’ एक और बेबाक पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘वाह! अविश्वसनीय जीत. यह टाई हमेशा याद रहेगा. अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में खूब दिल जीते हैं. यह उनके क्रिकेट इतिहास के गौरव के पलों में से एक है.’
थ्रिलर मैचों पर अफगानिस्तान का कॉपी राइट
पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, ‘अफगानिस्तान ने थ्रिलर मैचों पर कॉपीराइट करा लिया है. और आज हम कह सकते हैं कि क्रिकेट असली विजेता है. बहुत अच्छा लगा.’ एक और पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने ट्वीट किया, ‘आज असली जीत क्रिकेट की हुई है. अफगानिस्तान ने भारत से मैच टाई करवाकर शानदार प्रदर्शन किया. उसने एशिया कप में लगातार तीन बेहद रोमांचक मैच खेले. इस टीम को सलाम’
इस टाई पर हर अफगान गर्व कर सकता है
अपने जमाने के शांत और सौम्य क्रिकेटर रहे वीवीएस लक्ष्मण इसे अफगानिस्तान क्रिकेट का ऐतिहासिक दिन करार दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अफगानिस्तान के लिए भारत से मैच टाई करवाना यादगार उपलब्धि है. अपनी टीम के इस प्रदर्शन के लिए हर अफगानिस्तानी गर्व कर सकता है. इस टीम में कुछ खास है.’ मोहम्मद कैफ ने भी अफगानिस्तान को जीत की बधाई देते हुए इस टाई मैच को यादगार करार दिया.
साइज मैटर नहीं करता: हरभजन
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अफगानिस्तान के गोलमटोल ओपनर मोहम्मद शहजाद की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, ‘साइज मैटर नहीं करता, लेकिन आपने जिस साइज में स्कोर किया, वह मैटर करता है. कुछ लोग उनकी (मोहम्मद शहजाद) साइज की बात करते हैं, पर आज उन्होंने जबरदस्त शतक लगाया. ’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने कहा कि अफगानिस्तान ने दिखाया कि वह बड़ी टीमों को भी हरा सकता है. आने वाले दिनों में हमें ऐसे और मैच देखने को मिलेंगे.
पहले आप, पहले आप करते-करते टाई हो गया : अदनान सामी
पाकिस्तान छोड़कर भारत के नागरिक बने गायक अदनान सामी ने अलग अंदाज में बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘क्या मैच था! दोनों ने जबरदस्त खेल दिखाया. वेल डन टीम इंडिया और वेल डन टीम अफगानिस्तान… क्या प्यार और भाईचार है! पहले आप, पहले आप करते-करते टाई हो गया!!’