Friday , April 26 2024

INDvsAFG एशिया कप 2018 WATCH: आखिरी दो ओवरों में जीती बाज़ी कैसे ‘हार’ गई टीम इंडिया!

भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को यहां खेला गया एशिया कप के सुपर चार चरण का बेहद रोमांचक मुकाबला टाई रहा. अफगानिस्तान के 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा (25) के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवाया और पूरी टीम 252 रन पर आउट हो गई.

लेकिन इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि भारत को मैच में कभी पूरी तरह से हावी नहीं होने दिया. अफगानिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 253 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी भारतीय टीम एक वक्त पर पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़कर आसानी से जीत की तरफ बढ़ती दिख रही थी लेकिन तभी विकेटों का पतझड़ आया और टीम इंडिया मैच में फंस गई.

आखिरी दो ओवरों का रोमांच:

अंत में रविन्द्र जडेजा ने टीम इंडिया की उम्मीदें बंधाए रखी. भारतीय टीम 48वें ओवर की समाप्ती पर 7 विकेट गंवाकर 240 रन बना चुकी थी. उसे जीत के लिए 12 गेंदों में 13 रनों की दरकार थी. जबकि उसके तीन विकेट बाकी थी. लेकिन तेज़ गेंदबाज़ आफताब आलम ने 49वें ओवर में पहले कुलदीप यादव और फिर सिद्धार्थ कौल को आउट कर टीम इंडिया को मुश्किल में फंसा दिया. 49वें ओवर से महज़ छह रन आए और भारत के नौ विकेट गिर चुके थे. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये थी कि रविन्द्र जडेजा अब भी क्रीज़ पर थे और आखिरी ओवर में भारत को सामने 7 रन चाहिए थे.

आखिरी ओवर:

अफगानी कप्तान ने आखिरी ओवर के लिए अपने सबसे सफल गेंदबाज़ रशीद खान को लगाया. लेकिन जडेजा ने ओवर की पहली गेंद खाली करने के बाद दूसरी गेंद को ही चौके के लिए पहुंचाकर भारतीय फैंस के मायूस चेहरे खिला दिए.

इसके बाद जडेजा ने तीसरे गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक खलील को दे दी. खलील ने भी जैसे-तैसे सिंगल चुराकर वापस स्ट्राइक जडेजा को लौटा दिया. अब भारत की जीत आसान लग रही थी. भारत को जीत के लिए 2 गेंदों में एक रन चाहिए था. जबकि जडेजा स्ट्राइक पर थे.

जडेजा ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर पुलशॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधी हवा गई और ज़ादरान ने एक कैच पकड़कर मैच को टाई पर खत्म कर दिया.

देखें आखिरी गेंद: 

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch