Saturday , November 23 2024

23 छक्कों के साथ वनडे क्रिकेट में डी आर्सी शॉर्ट ने रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डी आर्सी शॉर्ट ने घरेलू जेएलटी वनडे टूर्नामेंट में क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा किया है. शॉर्ट ने क्वींसलैंड के खिलाफ खेलते हुए 148 गेंदों में 15 चौकों और 23 छक्कों की मदद से 257 रन की विस्फोटक पारी खेली.

उनकी इस पारी की बदौलत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में 387 रन का विशाल स्कोर बनाया और क्वींसलैंड को 116 रन से हरा दिया.

WACA

@WACA_Cricket

This man has just shattered the record books! ?@ShortDarcy smacked 257 off 148 balls against QLD — the highest score EVER in Australian one-day cricket!

His demolition included 15 fours and… 23 SIXES (no joke)!!! ?

वनडे क्रिकेट के इतिहास में शॉर्ट से बड़ा स्कोर भारत के रोहित शर्मा (264 रन) और इंग्लैंड के एलिस्ट ब्राउन (268 रन) के नाम है. ब्राउन ने 2002 में लिस्ट-ए में यह स्कोर बनाया था जबकि रोहित ने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की तूफानी पारी खेली थी.

शॉर्ट लिस्ट-ए में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने बेन डंक के 229 रन के बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा है. शॉर्ट ने 100, 150, 200 और 250 रन छक्कों के साथ पूरे किए.

शॉर्ट इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ जून महीने में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक कुल तीन वनडे और 10 टी-20 मैच खेला है.

डी आर्सी शॉर्ट के 23 छक्के:

 

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch