एशिया कप के फाइनल में आज भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है. मौजूदा विजेता भारत की नजरें अपने सातवें खिताब पर हैं तो वहीं बांग्लादेश अपने पहले खिताब की खोज में है. भारत ने 2016 में भी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब जीता था. वहीं बांग्लादेश तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है. पहले दो मौकों पर वह जीत हासिल करने से चूक गया था लेकिन इस बार उसकी कोशिश भारतीय चुनौती को समाप्त कर पहला खिताब जीतने की होगी.
INDIA vs BANGLADESH LIVE UPDATE
भारत का जवाब –
विकेट, ओवर 16.4 – खिताब बचाने उतरी टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, रुबेल हुसैन की गेंद पर पुल करने की कोशिश में कप्तान रोहित शर्मा गेंद को सीधे बाउंड्री पर खड़े नजमुल इस्लाम के हाथों में खेल गए. रोहित ने 48 रनों की पारी खेली. भारत 83 पर 3
विकेट, ओवर 7.3 – फाइनल के दबाव में दिखे अंबाटी रायुडू और मशरफे मोर्तज़ा ने उन्हें बेहतरीन आउट स्विंग पर विकेट के पीछे कैच करा कर टीम को दूसरा झटका दिया. रायुडू सिर्फ दो रन ही बना सके. भारत 46 पर 2
विकेट, ओवर 4.4 – टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम को पहला झटका जल्द लगा है. टुर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर शिखर धवन इस बार 15 रन ही बना सके. अपनी 14 गेंद की पारी में धवन ने 3 चौके लगाए लेकिन चौथे की कोशिश में नजमुल इस्लाम की गेंद पर सौम्य सरकार को मिड ऑफ पर कैच थमा बैठे. भारत 35 पर 1
डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया के सामने अपना खिताब बचाने के लिए 223 रनों का लक्ष्य है. भारत के सलामी बल्लेबाजों(कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन) ने पूरे टूर्नामेंट में टीम को शानदार शुरुआत दी है और हर बार मुकाबले को बड़े अंतर से जीता है. टीम दोनों से एक बार फिर ऐसी ही शुरुआत की उम्मीद कर रही होगी. धवन इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
बांग्लादेश की पारी
तेज और बेहतरीन शुरुआत के बाद लड़खड़ाई बांग्लादेश ने एशिया कप के फाइनल में भारत के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को लिटन दास(121) और मेहंदी हसन(32) ने 120 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी दी. लेकिन 21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरे पहले विकेट के बाद बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और अंत में 48.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 222 रन ही बना सकी.
सलामी बल्लेबाजों की पारी को छोड़ दें तो सौम्य सरकार(33) ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. एक समय भारत के नियमित गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे लेकिन एक बार जब केदार जाधव ने सफलता दिला दी तो दूसरे स्पिनरों ने मोर्चा संभाल लिया.
कुलदीप ने भारत की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट लिए तो केदार जाधव ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. चहल और बुमराह को एक सफलता मिली जबकि बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे.
विकेट, ओवर 48.3 – रुबेल हुसैन को क्लीन बोल्ड कर बुमराह ने बांग्लादेश की पारी 222 पर समेट दी.
विकेट, ओवर 48.1 – भारत की ओर से कुलदीप ने तीन विकेट लिए तो बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटे. बांग्लादेश के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद सिर्फ सौम्य सरकार से थी लेकिन 33 रन की पारी खेलने के बाद वो भी पवेलियन लौट गए. सरकार टीम की ओर से रन के मामले में दूसरे सर्वोच्च स्कोरर बने. स्कोर 222 पर 9
विकेट, ओवर 46.4 – बुमराह की बेहतरीन यॉर्कर पर रन बनाना बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं लग रहा था ऐसे में एक आधे मौके पर नजमुल इस्लाम(7) रन लेने के लिए निकले लेकिन मनीष पांडे ने बड़ी आसानी से गेंद को पकड़ कर गिल्लियां जला कर बांग्लादेश को 213 पर 8वां झटका दे दिया.
विकेट,ओवर 42.5 – दो ओवर बाद अब कुलदीप ने विरोधी टीम के कप्तान को धोनी के हाथों स्टंप करा कर बांग्लादेश को सातवां झटका दिया. 9 गेंद की पारी में एक छक्के के साथ मशरफे मोर्तज़ा ने बनाए सात रन. स्कोर 196 पर 7
विकेट,ओवर 40.5 – स्लॉग ओवर के शुरू होने से पहले बांग्लादेश को लगा एक और बड़ा झटका. शतक लगाने के बाद धीमा खेल रहे लिटन दास कुलदीप यादव की गेंद पर स्टंप हो कर पवेलियन लौटे. धोनी ने एक बार फिर बेहतरीन स्पंपिंग की. 117 गेंद में 121 रनों की पारी खेलने के बाद लिटन दास हुए आउट. बांग्लादेश 188 पर 6
विकेट, ओवर 32.2 – गिरते विकेट के बीच अब कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी की जाल में महमूदुल्लाह को फंसा कर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया. महमूदुल्लाह 16 गेंद में सिर्फ चार बना सके. टीम 150 का आंकड़ा पार करने के बाद आधे बल्लेबाजों को गंवा चुकी है. स्कोर 151 पर 5
लिटन दास का शतक
करियर में पहली बार पचास का आंकड़ा पार करने वाले लिटन दास ने करियर का पहला शतक लगा कर टीम को मजबूत शुरुआत दी है. अपनी 87 गेंदों की पारी में लिटन दास ने 11 चौके और दो बेहतरीन छक्के लगाए हैं. बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 45 रन ही बनाए हैं जबकि चार विकेट वापस पवेलियन लौट गए हैं.
विकेट, ओवर 27.6 – रविन्द्र जडेजा ने अद्भुत फील्डिंग करते हुए बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर को एक और बड़ा झटका दिया. लिटन दास के शॉट पर एक्स्ट्रा कवर पर बेहतरीन फील्डिंग कर गेंद को रोका और फिर नॉन स्ट्राइक पर थ्रो कर मिथुन(2) को पवेलियन भेज दिया. बांग्लादेश 139 पर 4
विकेट, ओवर 26.5 – जब टीम के बड़े गेंदबाज फेल हुए तो केदार जाधव ने विकेट निकालने का काम किया. जाधव ने टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी और इन फॉर्म बल्लेबाज मुशफ़िकुर रहीम(5) को अपनी फिरकी की जाल में फंसाते हुए पवेलियन की राह दिखा दी. 119 पर एक भी विकेट नहीं गंवाने वाले बांग्लादेश ने अब 137 पर अपने 3 विकेट गंवा चुका है.
विकेट, ओवर 23.5 – पहले विकेट के बाद अब बांग्लादेश बैकफुट पर, अब तक खासे महंगे रहने वाले चहल ने मैदान पर आए नए बल्लेबाज इमरुल केस(2) को LBW कर पवेलियन की राह दिखाई. इमरुल ने रिव्यू मांगा लेकिन थर्ड अंपायर ने भी मैदानी अंपायर के फैसले को सही माना. 128 पर 2
विकेट, ओवर 20.5 – लंबे इंतजार और अपने खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी बनने के बाद भारतीय टीम को पहली सफलता मिली. गेंदबाजी पर लाए गए केदार जाधव ने लिटन दास की पारी का दूसरे छोर से आनंद ले रहे पहली बार सलामी बल्लेबाज बने मेहदी हसन को रायुडू के हाथों कैच कराया. मेहदी काफी धीमा खेल रहे थे और 59 गेंद में 32 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे. स्कोर 120 पर 1
आपको बता दें कि मेहदी हसन ने आउट होने से पहले लिटन दास के साथ मिलकर टीम को भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी दे दी.
18 ओवर के खेल के बाद बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. दो साल और 27 वनडे के बाद बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शतकीय शुरुआत दी है. स्कोर 102 पर 0
लिटन दास का अर्द्धशतक –
अब तक टूर्नामेंट में बड़े स्कोर से चूके लिटन दास ने फाइनल मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में करियर का पहला अर्द्धशतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो बेहतरीन छक्के लगाए हैं. बांग्लादेश का स्कोर तेजी से बढ़ते हुए 70 पर पहुंचा दिया है.
10 ओवर में भारत ने तीन गेंदबाजों को आजमाया लेकिन तेज गेंदबाजों के साथ युजवेंद्र चहल भी विकेट लेने में असफल रहे. लिटन दास करियर के पहले अर्द्धशतक के करीब हैं जबकि मेहदी ने उनका बेहतरीन साथ दिया है. 10 ओवर के बाद बांग्लादेश 65 पर 0
पहले पांच ओवर में भारत के दोनों ही तेज गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली है. शुरुआती ओवरों में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने स्लिप कॉर्नर से रन बनाए लेकिन इसके बाद उन्होंने हाथ खोला और विकेट के दोनों तरफ रन बटोरे. पहली बार सलामी बल्लेबाजी करने उतरे मेहदी ने 9 रन में दो चौके लगाए हैं तो लिटन दास ने 22 रनों की पारी में अब तक 3 चौके आ गए हैं. स्कोर 33 पर 0
राष्ट्रगान के साथ फाइनल मुकाबले की हई शुरुआत, भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की जबकि बांग्लादेश की ओर से लिटन दास और मेहदी हसन ने सलामी जोड़ी की भूमिका निभाई है. मेहदी हसन को अचानक ऊपर प्रमोट किया गया है वो इससे पहले कभी भी अपने करियर में सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं उतरे थे.
टॉस – भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित और टीम लक्ष्य का पीछा करना चाहती है जैसा उन्होंने पूरे सीरीज में किया है.
बदलाव – भारत ने अपने आखिरी सुपर फोर मुकाबले में कई बदलाव किए थे. कप्तान रोहित शर्मा के साथ पांच खिलाड़ी को आराम दिया गया था. ऐसे में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं. सभी बड़े खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में वापस आ गए हैं. बांग्लादेश ने टीम में एक बदलाव किए हैं, मोममिनुल की जगह नजमुल इस्लाम को शामिल किया गया है.
टीम –
भारत – शिखर धवन, रोहित शर्मा(कप्तान),अंबाटी रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेन्द्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
बांग्लादेश – लिटन दास, सौम्य सरकार, नजमुल होसैन, मोहम्मद मिथुन,मुशफ़िकुर रहीम (wk),इमरुल केस,महमूदुल्लाह,मशरफे मोर्तज़ा (c),मेहंदी हसन,मुस्तफ़िज़ुर रहमान, नजमुल इस्लाम