Saturday , November 23 2024

आर्थिक मोर्चे पर चौतरफा सुनामी: सेंसेक्स 600 अंक गिरा, ऐतिहासिक गिरावट के साथ रुपया 74 के पास

मुंबई। हर तरफ से आ रहा है सुनामी का शोर क्योंकि हर आर्थिक मोर्चे में मचा हाहाकार. शेयर बाजार में बुरी तरह गोता लगाया है. डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट इतनी बढ़ चुकी है कि अब एक डॉलर के 75 रुपये के होने में देर नहीं लगेगी. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर गुरुवार को 73.77 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया.

आयातकों की ओर से डॉलर की सतत मांग और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के कारण रुपया पर दबाव रहा. बुधवार को रुपया 43 पैसे गिरकर 73.34 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था. पेट्रोल डीजल को लेकर जो मार पड़ रही थी उसकी पड़ना जारी है. मुंबई में पेट्रोल 91 रुपये 34 पैसे का और दिल्ली में 84 रुपये का हो चुका है.

लाल निशान में खुले शेयर बाजार
देश के शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे करीब 600 अंकों की गिरावट के साथ 35,462.27 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 150.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,708.10 पर कारोबार करते देखे गए.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 155.1 अंकों की गिरावट के साथ 35,820.53 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 103.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,754.70 पर खुला.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch