Tuesday , April 30 2024

UPTET 2018: आवेदन की अंतिम तिथि आज, आवेदन शुल्क 5 अक्टूबर तक करा सकेंगे जमा

लखनऊ/इलाहाबाद। TET 2018 :  यूपी बेसिक एजूकेशन बोर्ड की तय समयसारिणी के अनुसार ऑनलाइन ररिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है। शाम छह बजे तक ही आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। वहीं आवेदन शुल्क 5 अक्टूबर तक लिया जाएगा।

अभी भी कुछ अभ्यार्थी अभी भी शिकायत कर रहे हैं कि समस्या बनी हुई है।  सोशल मीडिया पर भी लोग स्क्रीनशाट के साथ अपनी परेशानियां शेयर कर रहे हैं।

सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने एक सप्ताह का अतिरिक्त अवसर देने का अनुरोध किया है। लेकिन कितने दिन के लिए तिथि बढ़ती है यह शासन के ऊपर है। पंजीकरण की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है।

UP TET 2018: टीईटी उम्मीदवारों की परेशानी खत्म, खुलने लगी टीईटी की वेबसाइट

 

यूपी बेसिक एजूकेशन बोर्ड की तय समयसारिणी के अनुसार आवेदन शुल्क 5 अक्टूबर तक लिया जाएगा। इसके बाद आवेदन पत्र भर कर प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch