Friday , November 8 2024

INDvsWI LIVE: तीसरे सत्र में विराट-रहाणे ने टीम इंडिया की पारी संभाली, बड़ी साझेदारी की कोशिश

राजकोट। भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में चल रहे पहले टेस्ट मैच में तीसरे सत्र में कप्तान विराट कोहली (28) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे(13) पारी को संभालते हुए टीम को मजूबती देने की कोशिश कर रहे हैं. विराट और 62 ओवर के बाद दोनों के बीच 37 रनों की साजेदारी हो चुकी है.

चाय के बाद तीसरे सत्र में विराट कोहली ने सत्र का शुरुआत शेमरन लुइस के ओवर की पहली गेंद पर चौका लगा कर की.  इस सत्र में अब कप्तान विराट और उपकप्तान रहाणे के ऊपर पारी को संभालने की जिम्मेदारी थी. चाय से पहले पुजारा के आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ भी आउट हो गए और अब क्रीज पर दोनों ही बल्लेबाज नए थे. विराट (13) और रहाणे (3) धीरे धीरे पारी को संभालने में लगे हुए थे.  244/3 (55 ओवर)

चाय से ठीक पहले पृथ्वी शॉ 134 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें बिशू ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. चाय तक  विराट कोहली (4) का साथ देने आजिंक्य रहाणे आए थे. भारत 232/3 (51 ओवर)

टीम  इंडिया का दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गिरा. पुजारा 86 रन बनाकर शेमरन लुइस की गेंद पर विकेटकीपर शॉन डॉवरिच के हाथों कैच आउट हुए. लुइस का यह पहला टेस्ट विकेट था जो  उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में लिया है. भारत 209/2 (43 ओवर)

टीम इंडिया के 200 रन पूरे होने के बाद पृथ्वी-पुजारा ने भी अपनी 200 रनों की साझेदारी पूरी कर ली. पहले दोनों ने 41वें ओवर में टीम इंडिया के 200 रन पूरे किए और उसके अगले ओवर में पृथ्वी ने चौका लगाकर 200 रनों की साझेदारी भी पूरी कर ली.

पृथ्वी शॉ ने अपने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया. शॉ ने पारी के 33वें ओवर में ही 15 चौकों के साथ केवल 99 गेंदों में  अपना शतक पूरा किया. शॉ ने केवल 18 साल 329 दिन की उम्र में यह करिशमाई उपलब्धि हासिल की. भारत 176/1 (33 ओवर)

INDvsWI LIVE: टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ 134 रन बनाकर हुए आउट
पृथ्वी शॉ ने अपने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया. (फोटो: PTI)

दूसरे सत्र में पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पारी पहले सत्र के अंदाज में जारी रखी और पारी के 27वें ओवर में ही टीम का स्कोर 153 कर दिया पृथ्वी शॉ (85) शतक की ओर पहुंच गए थे. वहीं पुजारा ने 66 रन बना चुके थे. भारत 153/1 (27 ओवर)

लंच तक बने लंच तक पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा की अर्द्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया. पहले ही ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजोंं को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया. पुजारा ने भी अपना वक्त लेने के बाद अपनी लय जल्दी हासिल कर ली. दोनों ने लंच से पहले ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. लंच तक पुजारा 56 और पृथ्वी शॉ 75 रन बनाकर खेल रहे थे.  भारत 133/1 (25 ओवर)

पृथ्वी शॉ के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. पुजारा ने केवल 67 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्द्धशतक लगाया. पुजारा ने अपनी पारी में कुल 9 चौके लगाए. यह पुजारा के खेलने के अंदाज के मुताबिक तेज अर्धशतक है. उनके साथ पृथ्वी शॉ ने 67 रन बना लिए थे.  भारत 121/1 (23 ओवर)

पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर 20वें ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार कर दिया. पृथ्वी 61 और पुजारा 40 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत 102/1 (20 ओवर)

टीम इंडिया के लिए पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही मैच में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर दी. पृथ्वी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले 13वें सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं. उनमें से केवल पृथ्वी ने ही पहले टेस्ट में अर्द्धशतक लगाया है. पृथ्वी ने पारी के 18वें ओवर में 56 गेंदें खेल कर अपनी फिफ्टी पूरी की.  भारत 89/1 (18 ओवर)

पृथ्वी शॉ ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 11वें ओवर में ही 50 के पार कर दिया. 11 ओवर तक पृथ्वी 32 और पुजारा 21 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत 54/1 (10 ओवर)

पहले ओवर में ही केएल राहुल के आउट होने के बाद पृथ्वी ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की और चुन चुन कर शॉट्स लगाने शुरू कर दिए. पहले 5 ओवर के बाद पृथ्वी 22 रन बना चुके थे. जबकि पुजारा केवल 1 रन बनाकर खेल रहे थे.  भारत 24/1 (5 ओवर)

INDvsWI LIVE: पृथ्वी शॉ ने लगाया अपने पहले टेस्ट में शानदार अर्धशतक
पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के तेज शुरुआत की. (फोटो :IANS)

टीम इंडिया को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा जब केएल राहुल शेनन गैब्रियल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. राहुल खाता भी नहीं खोल सके केएल राहुल ने रिव्यू भी लिया लेकिन वह भी बेकार गया. भारत 3/1 (1 ओवर)

पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी की शुरुआत  की. उनके साथ केएल राहुल क्रीज पर थे. टीम इंडिया के स्कोर की शुरुआत पृथ्वी ने अपने टेस्ट करियर की दूसरी गेंद पर 3 रन लेकर की.

विराट कोहली ने जीता टीम इंडिया के लिए टॉस
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान जेसन होल्डर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उन्हें टखने में चोट की वजह से आराम दिया गया है. उनकी जगह  क्रैग ब्रैथवेट कप्तानी कर रहे हैं.

दोनों ही टीम ही टीमों के लिए यह मैच जीतने की बड़ी वजह हैं. टीम इंडिया वेस्टइंडीज को अपने घर का रिकॉर्ड खराब करने का कोई मौका नहीं देना चाहती है.  वहीं वेस्टइडीज पिछले 24 सालों में जीत के सूखे को खत्म करने तैयारी में है.

एशिया कप-2018 में आराम करने के बाद विराट कोहली एक बार फिर भारत की कप्तानी करने को तैयार हैं. भारत को वेस्टइंडीज के साथ अपने घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत गुरुवार से हो रही है. इस सीरीज को आगामी आस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के तौर पर ही देखा जा रहा है.

पृथ्वी शॉ को मिली टेस्ट कैप, बने भारत के 293 वें टेस्ट क्रिकेटर
इस मैच में सभी की नजरें देश को अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले बल्लेबाज शॉ पर हैं. उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के भविष्य के रूप में उन्हें देखा जा रहा है. पृथ्वी अब भारत के टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 293वें क्रिकेटर बन गए हैं. पृथ्वी को टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप दी.

INDvsWI LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगी जंग, दोनों टीम के लिए बड़ा इम्तिहान
पृथ्वी शॉ अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेल रहे हैं. (फोटो : PTI)

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

वेस्टइंडीज :  वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), केरन पावेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, रोस्टन चेस, सुनील अम्बीरस, देवेंद्र बिशू, शॉन डॉवरिच, शेनन गैब्रिएल, शेमरन लुइस, कीमो पॉल.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch