Saturday , May 4 2024

बागपत में वायुसेना का विमान हुआ क्रैश, पायलटों ने कूदकर बचाई जान

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के बागपत में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां वायुसेना दिवस की तैयारियों को लेकर उड़ान भर रहा वायुसेना का छोटा विमान एमएल 130 क्रैश हो गया. उड़ान भरने के दौरान हुए हादसे में दो पायलटों ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई.

यह हादसा बागपत के बिनौली के रंछाड के जंगल में हुआ. दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ विमान टू सीटर है. सुबह अचानक जंगल में टू सीटर प्लेन गिरता देख लोग दहशत में आ गए. हादसे के बाद क्षेत्र में लोगों की भीड़ लग गई. वहीं प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया.

यह हादसा सुबह करीब पौने दस बजे हुआ हुआ. हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. अभी यह नहीं साफ हो पाया है कि हादसे का कारण क्‍या था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch