नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी शतकीय शुरुआत की है. उन्होंने राजकोट में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में शतक जमा दिया है. यह उनके टेस्ट करियर का 24वां है. वे वनडे क्रिकेट में भी 35 शतक लगा चुके हैं. विराट दूसरे दिन लंच ब्रेक के समय 120 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.
सहवाग, स्मिथ और मियादाद को पीछे छोड़ा
विराट कोहली का 72वें टेस्ट में 24वां शतक है. उन्होंने इसके साथ ही वीरेंद्र सहवाग, स्टीवन स्मिथ, जावेद मियादाद, जस्टिन लेंगर और केविन पीटरसन को पीछे छोड़ दिया. इन सभी ने 23-23 टेस्ट शतक लगाए हैं. स्मिथ ने 64, सहवाग, पीटरसन ने 104-104, जस्टिन लेंगर ने 105 और जावेद मियादाद ने 124 टेस्ट में 23 शतक लगाए थे.
विवियन रिचर्ड्स् और चैपल की बराबरी पर आए
विराट कोहली ने 24वां टेस्ट शतक लगाने के साथ ही वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स, ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल और पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ की बराबरी भी कर ली. विराट ने इन तीनों से ही कम मैचों में 24वां शतक लगाया है. यह उनका 72वां टेस्ट मैच है. चैपल ने 87, मोहम्मद यूसुफ ने 90 और विवियन रिचर्ड्स ने 121 खेलकर 24 शतक लगाए हैं.
इंटरनेशनल शतकों में पांचवें नंबर पर
विराट ने वनडे क्रिकेट में 35 और टेस्ट क्रिकेट में 24 शतक जमाए हैं. यानी, वे कुल 59 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं. इस मामले में दुनिया के सिर्फ चार क्रिकेटर ही उनसे आगे हैं. सबसे अधिक 100 इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (51 टेस्ट, 49 वनडे) के नाम है. सचिन के अलावा और कोई भारतीय विराट से ज्यादा इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सका है.
सहवाग और सौरव से आगे द्रविड़
इंटरनेशनल शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद रिकी पोंटिंग हैं. उन्होंने 71 शतक लगाए हैं. कुमार संगकारा (63) तीसरे और जैक कैलिस (62) चौथे नंबर पर हैं. भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो सचिन और विराट कोहली के बाद राहुल द्रविड़ का नंबर आता है. उन्होंने 48 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली ने 38-38 और सुनील गावस्कर ने 35 इंटरनेशनल शतक जमाए हैं.
विराट ने घरेलू जमीन पर 3000 रन पूरे किए
विराट कोहली ने इस मैच घरेलू मैदान पर 3000 रन का आंकड़ा भी छू लिया. उन्होंने इसके लिए 53 पारियां खेलीं. चेतेश्वर पुजारा और ब्रायन लारा को भी घरेलू मैदान पर 3000 रन पूरा करने के लिए 53 पारियां खेलनी पड़ी थीं. सचिन तेंदुलकर ने 55, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 56, वीरेंद्र सहवाग ने 59 और सुनील गावस्कर ने 64 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. विश्व रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने महज 37 पारियों में 3000 रन का आंकड़ा पार कर लिया था.