Monday , May 6 2024

रुपये के खौफ में शेयर बाजार, सेंसेक्स 964 प्वॉइंट टूटा, निफ्टी 324 प्वॉइंट गिरकर बंद

नई दिल्ली। RBI की पॉलिसी के बाद शेयर बाजार में भूचाल आ गया. पॉलिसी के तुरन्त बाद रुपये ने अब तक का सबसे निचला स्तर 74.23/$ छुआ. यही वजह रही है कि सेंसेक्स में 900 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. तेल कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिर गए. इनमें 29 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. निवेशक लगातार अपने पैसे निकाल रहे हैं. विदेशी निवेशकों के साथ घरेलू निवेशकों ने भी अपना निवेश कम किया है. दो दिन में सेंसेक्स 1750 अंक टूट चुका है. गुरुवार को भी सेंसेक्स में 806 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. निफ्टी में भी आज करीब 300 प्वॉइंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल निवेशकों को नए निवेश के लिए बाजार से दूर ही रहना चाहिए. फिलहाल, सेंसेक्स 1.40 फीसदी और निफ्टी 1.78 फीसदी गिर चुका है.

रुपये में आई तेज गिरावट
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मु्द्रा में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को घोषित की गई मौद्रिक नीति भी गिरावट के इस रुख को थामने में नाकामयाब रही. इसके उलट भारतीय मु्द्रा में गिरावट और तेज हो गई रुपया इतिहास में पहली बार टूटकर 74 प्रति प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया.

एक हफ्ते में 2200 प्वॉइंट टूटा सेंसेक्स
इस कारोबारी हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स में करीब 2200 प्वॉइंट की गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को सेंसेक्स 806 प्वॉइंट टूटा था. इससे पहले बुधवार को भी सेंसेक्स में 500 अंक की गिरावट देखने को मिली थी. आज भी कारोबार में सेंसेक्स 964 प्वॉइंट की गिरावट देखने को मिली है.

ONGC में 6 साल की बड़ी गिरावट
सरकारी ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी ONGC का शेयर 14.5 फीसदी गिरा है. अक्टूबर 2012 के बाद स्टॉक में यह बड़ी गिरावट है. सरकार ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अपनी ओर से 1 रुपए प्रति लीटर कीमतें घटाने को कहा है जिससे स्टॉक टूट गया.

OMCs 29 फीसदी तक गिरे
गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाने का ऐलान किया था, जिसके बाद से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में गिरावट बनी हुई थी. आज कारोबार में BPCL, HPCL और IOC के शेयरों में 29 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई.

रुपये का भी असर
डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये का असर देश की अर्थव्यवस्था पर साफ दिखाई दे रहा है. शेयर बाजार में गिरावट से दो दिन के भीतर ही निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं. दो दिन में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,357 अंक टूटा है. गुरुवार को बाजार में जोरदार बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 806 अंक टूटकर बंद हुआ था. वहीं, इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 550.51 अंक टूटा था. इस दौरान बाजार में जोरदार गिरावट से बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिन में 5,02,895.97 करोड़ रुपये घटकर 1,40,39,742.92 करोड़ रुपये पर आ गया है.

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, यस बैंक, टीसीएस, कोटक बैंक, एलएंडटी, भारती, एयरटेल, टाटा मोटर्स में बढ़त है. वहीं ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, आईटीसी, एसबीआई, मारुति, विप्रो, एचडीएफसी बैंक गिरे हैं.

IT-फार्मा इंडेक्स बढ़े, मेटल-FMCG लुढ़के
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, फार्मा और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है. बैंक निफ्टी में सपाट है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch