Saturday , November 23 2024

‘शर्मनाक हार’ के बाद बल्लेबाजों पर बरसे कैरेबियाई कप्तान ब्रेथवेट

राजकोट टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज टीम की कमान संभालने वाले कार्यवाहक कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने कहा कि भारत के खिलाफ उनके बल्लेबाजों ने गैरजरूरी आक्रामक शॉट्स खेले जिसके कारण टीम को दूसरी सबसे बड़ी हार मिली.

भारत ने दो मैचों की सीरीज के शुरूआती मुकाबले में पारी और 272 रन से जीत दर्ज की जिसके बाद ब्रेथवेट ने कहा, ‘‘आगे बढ़ते हुए हमें आक्रामक शॉट्स के अलावा रक्षात्मक होने पर भी भरोसा दिखाना होगा. मुझे लगता है कि यही अहम रहेगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से जब फील्डिंग करते हुए विपक्षी टीम के खिलाड़ी पीछे हो जाते हैं तो डिफेंस में भी सकारात्मक रहना और खराब गेंदों को दूर करना तथा एक रन के लिए इन्हें भेजना मायने रखता है. मुझे नहीं लगता कि हमने अपने डिफेंस पर इतना भरोसा नहीं किया जितना हमें करना चाहिए था.’’

यह वेस्टइंडीज के लिए शर्मनाक हार थी जो तीसरे दिन दो बार आउट हो गयी. उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ शानदार उदाहरण है जिन्होंने इस तरह पारी को आगे बढ़ाया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों का सामना करने में परेशानी हुई.

ब्रेथवेट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें देखना चाहिए कि भारत ने कैसे बल्लेबाजी की. हमने देखा कि उनके खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. निश्चित रूप से पृथ्वी आक्रामक थे. कोहली भी आये और उन्होंने समय लेकर अपनी पारी खेली.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर हम उनसे कुछ सीख लेते हैं तो आगे हम अच्छी लय में आ सकते हैं.’’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch