Friday , May 3 2024

दूसरे टेस्ट में विराट की जगह मयंक अग्रवाल को मिले प्लेइंग इलेवन में जगह: मुरली कार्तिक

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और मौजूदा कॉमेंटेटर मुरली कार्तिक ने टीम इंडिया की जीत के बाद कहा है कि विराट कोहली को अगले टेस्ट में आराम देना चाहिए. मुरली चाहते हैं कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट को आराम देकर युवा बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को खिलाया जाए.

मुरली ने कहा कि पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम इस समय विराट को आराम देने की परिस्थिती में है. मयंक को अगले मैच में जगह मिले और वो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए खुद को साबित करें.

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया से बात करते हुए मयंक बोले, ‘मैं मयंक को अगले मैच में खिलाने के बारे में सोच रहा हूं. आपको ये देखना चाहिए कि आपने इस सीरीज़ से हासिल क्या किया, आप ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए खिलाड़ियों पर नज़र रख रहे हैं.’

कार्तिक बोले कि ‘क्या आपको सही में विराट को खिलाने की ज़रूरत है? आप आसानी से इसे विराट के बिना भी जीत सकते हैं, जिस तरह से एशिया कप में किया है.’

आपको बता दें कि शिखर धवन के स्थान पर इस सीरीज़ में मयंक अग्रवाल को टीम में जगह मिली है.

इस खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘मैं चाहता हूं विराट एक चैम्पियन खिलाड़ी हैं और अगले मैच में बाहर बैठें. क्योंकि जब आप देखते हैं इस लेवल पर ऐसी टीम(वेस्टइंडीज़) खेल रही है तो फिर मयंक एक ऑप्शन बन जाते हैं जिसे विराट या राहुल की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है.’

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘पुजारा और इशांत जैसे खिलाड़ियों को आराम देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वो सिर्फ एक फॉर्मेट(टेस्ट क्रिकेट) में ही खेल रहे हैं.’

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला टेस्ट पारी और 272 रनों से अपने नाम किया था. इसके बाद सीरीज़ के दूसरे मैच के लिए टीम में बदलाव तय हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch