Friday , November 22 2024

विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी की पत्नी ने की विरोध बंद करने की अपील

लखनऊ। लखनऊ में विवेक हत्याकांड आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत कुमार की पत्नी राखी मलिक का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने साथी पुलिस कर्मचारियों से अनुशासन बनाए रखने और विरोध बन्द करने की अपील की है.

राखी मलिक ने फेसबुक पर एक लेटर और वीडियो अपलोड कर पुलिसकर्मियों से विरोध न करने की अपील की है. राखी मलिक ने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध न करे. उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अनुशासन में रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें.

राखी ने वीडियो में कहा कि हमें विभाग पर है पूरा भरोसा है. घटना की जो जांच चल रही है उसके बाद उचित कार्रवाई होगी. कॉन्स्टेबल की पत्नी ने कहा कि पुलिस विभाग के सिपाही किसी के भी बहकावे में ना आएं. मैं नहीं आ रही हूं, कृप्या आपलोग भी ना आएं. साथ ही उन्होंने विरोध को तत्काल बंद करने की गुजारिश भी की.

 

बता दें कि सोशल मीडिया में आरोपी सिपाहियों के समर्थन में तरह-तरह के पोस्ट किए जा रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान के लिए डीजीपी ऑफ़िस ने एक टीम बनाई है. योगी सरकार के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांस्टेबल सर्वेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया है. एटा के इस सिपाही ने अपने वीडियो में मीडिया, पुलिस अफ़सरों और मंत्रियों को गालियां दी थीं.

सोशल मीडिया में आरोपी सिपाही का बचाव करने के आरोप में सर्वेश को निलंबित कर दिया गया है. यूपी की डीआईजी, लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने कहा, ‘अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ लखनऊ में एक केस भी दर्ज किया गया है. विवेक तिवारी को गोली मारने वाले सिपाही प्रशांत चौधरी का समर्थन करने वालों के नाम इस एफआईआर में शामिल कर लिया जायेगा’.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch