Friday , November 22 2024

VIDEO: टीम इंडिया की हार के बाद ठिठोली करते दिखे थे विराट-युवराज, शोएब मलिक ने खोला राज

नई दिल्ली। पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया की हार के बाद पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिकऔर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह की तस्वीर और वीडियो तेजी से वायरल हुए थे. इस वीडियो में ये तीनों खिलाड़ी हंसते हुए नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद टीम इंडिया की काफी आलोचना हुई थी.

उस वक्त भारतीय फैंस को विराट कोहली के इस बर्ताव से हैरानी हुई थी कि कैसे कोई कप्तान अपनी टीम की इतनी शर्मनाक हार के बावजूद कैसे हंस सकता है, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मालिक ने इस राज से पर्दा उठा दिया है. बता दें कि पाकिस्तान ने ओवल में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 180 रनों से हराया था.

ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान शोएब मलिक भारतीय खिलाड़ियों युवराज सिंह और विराट कोहली के साथ ठहाके लगाते हुए दिखाई दिए थे. अब ‘वॉयस ऑफ क्रिकेट’ नाम के एक शो में शोएब मलिक ने इस हंसी के कारण का खुलासा किया.

उन्होंने बताया कि हम लोग एक कैच पर चर्चा कर रहे थे और हंस रहे थे. उन्होंने कहा, ”मैंने अजमल से पूछा था कि यदि वह कैचिंग पोजिशन में होते तो क्या अंतिम समय पर गेंद को गिरा देते. उन्होंने कहा था कि यदि तुम कैच गिराते तब भी मैं कैच को पकड़ लेता.”

शोएब मलिक पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वन-डे का घटना को याद कर रहे थे. क्रिस गेल ने गेंद को हवा में मारा था. मलिक और अजमल दोनों गेंद के पीछे भाग रहे थे. दोनों एक-दूसरे के भरोसे रहे और आखिर गेंद दोनों के बीच जमीन पर गिर गई थी. बस उसी किस्से को याद करके सभी खिलाड़ी हंस रहे थे.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए. मुकाबले में भारत को 180 रनों से करारी शिकस्त मिली. भारत की पारी महज 158 रनों पर ही सिमट गई.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch