विशाखापत्तनम। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरे मैच में रोमांचक होकर अंततः टाई हो गया. इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 322 रनों की जरूरत थी लेकिन वह भी 7 विकेट गंवाकर केवल 321 रन ही बना सकी. एक समय लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम मैच आसानी से जीत जाएगी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों नें मैच में वापसी की लेकिन वे जीत टीम इंडिया के नाम नहीं कर सके.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली की तूफानी 157 की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज को जीत के लिए 322 रनों का लक्ष्य दिया. विराट के अलावा अंबाती रायडू ने 73 रनों की पारी खेली इसके अलवा रोहित शर्मा (4), शिखर धवन (29), एमएस धोनी (20), ऋषभ पंत (17) और रवींद्र जडेजा (13) ज्यादा देर नहीं टिक सके. वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी जिसमें शाई होप की शतकीय पारी, शिरमोन हेटमेयर की 94 रनों की पारी उल्लेखनीय रही. टीम इंडिया की इस जीत के पांच खास कारण रहे.
1 विराट कोहली
विराट कोहली ने इस मैच में वनडे में अपने 10,000 रन भी पूरे किए और वनडे में सबसे तेजी से इस मुकाम तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बने. इसी के साथ वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. इन दोनों मामलों में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. वह भारत की तरफ से वनडे में 10,000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. वनडे में कोहली के रनों की संख्या अब 10,076 हो गई है.
2 शाई होप
आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी और उसके सेट बल्लेबाज शाई होप (नाबाद 123) क्रीज पर मौजूद थे. आखिरी गेंद पर विंडीज को जीतने के लिए पांच रन चाहिए थे. होप ने उमेश यादव की गेंद पर डीप पॉइंट पर चौका मार मैच को टाई करा दिया. होप का यह दूसरा वनडे शतक है. होप ने पहले हेटमेयर के साथ 143 रनों की साझेदारी की.
3 शिमरोन हेटमेयर
हेटमेयर ने तेजी से वेस्टइंडीज के लिए रन बनाए. हेटमेयर ने होप के साथ 143 रनों की साझेदारी की. हेटमेयर 32वें ओवर में 221 के स्कोर पर 94 के स्कोर पर आउट हुए. हेटमेयर ने तेजी से खेलते हुए केवल 64 गेंदों पर 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से 94 रन बनाए. हेटमेयर का विकेट मैच का टर्निंग पाइंट रहा.
4 कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए तीन अहम विकेट लिए. कुलदीप ने हेमराज, सैमुअल्स और रोवमैन पावेल के विकेट लिए. कुलदीप ने 10 ओवर में केवल67 रन दिए. कुलदीप ने 10वें, 12वें और 38वें ओवर में विकेट लिए. अंतिम ओवरों में कुलदीप को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. क्योंकि उनके ओवर पहले ही खत्म हो गए थे.
5 अंबाती रायडू
कोहली की ऐतिहासिक पारी के अलावा अंबाती रायडू (73) ने टीम को 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 321 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की. रायडू के अलावा विराट को साथ कोई भी बल्लेबाज नहीं दे सका.